मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश प्रवास पर पहुंचे पीएम मोदी ने रीवा से 3 ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से दिखाई हरी झंडी

4 लाख हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश, सवा करोड़ लोगों को मिले मालिकाना हक वाले संपत्ति कार्ड, मध्यप्रदेश पहुंचने पर पीएम मोदी का किया भव्य स्वागत

रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को मध्य प्रदेश के विंध्य दौरे पर पहुंचे। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से ही तीन नई ट्रेनों रीवा-इतवारी (वाया नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा), छिंदवाड़ा-नैनपुर और नैनपुर-छिंदवाड़ा यात्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा 2300 करोड़ के रेल प्रोजेक्ट्स और 7853 करोड़ रुपए की 5 नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराया। इससे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुपारी आर्ट से बनी कलाकृति भेंट कर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती दिवस कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में आजीविका मिशन, जनधन योजना सहित तमाम सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी है। रीवा में मोदी का यह तीसरा दौरा है। इससे पहले वह मई 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान और दूसरी बार नवंबर 2018 में विधानसभा चुनाव के प्रचार में आए थे।

सवा लाख लोगों को प्रदान किए स्वामित्व संपत्ति कार्ड

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने रीवा से ही देश के करीब एक करोड़ 25 लाख लोगों को स्वामित्व संपत्ति कार्ड प्रदान किए। वहीं, सरकारी योजनाओं का ई-ग्राम स्वराज और ई-जेम पोर्टल लॉन्च किया। एसएएफ ग्राउंड पर आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर प्रधानमंत्री समावेशी विकास विषय पर आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एकीकृत राष्ट्रीय लांच और एकम समावेशी विकास वेबसाइट और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर एक समानंतर कार्यक्रम नैनपुर रेलवे स्टेशन में भी आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों ने नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

7853 करोड़ की इन योजनाओं का शिलान्यास

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नल – जल योजनाओं का शिलान्यास किया। इससे
    4036 गांव के 947731 परिवार को पीने का पानी मिलेगा।
  • रीवा जिले की बाणसागर परियोजना की लागत 2319 करोड़ 45 लाख रुपए है। इससे
    1411 गांव में पानी पहुंचेगा।
  • सतना बाणसागर-2 की परियोजना की लागत 2153 करोड़ 12 लाख रुपए है। इससे
    रीवा, सतना जिले के 295 गांव लाभांवित होंगे।
  • सीधी बाणसागर समूह नल जल योजना की लागत 1641 करोड़ 52 लाख रुपए है। इससे
    677 गांव में पीने का पानी पहुंचेगा।
  • टमस समूह नल जल योजना की लागत 951 करोड़ 18 लाख रुपए है। इससे रीवा जिले
    के 630 गांव लाभांवित होंगे।
  • सीधी जिले की गुलाब सागर समूह नल जल योजना की लागत 788 करोड़ 63 लाख रुपए
    है। इससे 323 गांव लाभांवित होंगे।

प्रधानमंत्री ने ये लोकार्पण और शिलान्यास किए

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के 4 लाख 11 हजार लाभार्थियों को वर्चुअली गृह प्रवेश कराया। आजादी का अमृत महोत्सव समावेशी अभियान का रिमोट के जरिए शुभारंभ किया।
  • एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल और ऐप की शुरुआत की। इस ऐप पर 9 अलग-अलग सरकारी अभियानों की प्रोग्रेस देखी जा सकेगी। राय और अनुभव भी साझा किए जा सकेंगे।
  • रीवा-इतवारी ट्रेन, छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेन और नैनपुर-छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का वर्चुअली शुभारंभ किया।
  • बीना-कोटा रेल ट्रैक का दोहरीकरण, छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल ट्रैक का गेज परिवर्तन और इलेक्ट्रिफिकेशन, बिरला नगर-उदी मोड फोर्ट रेल ट्रैक और महोबा-खजुराहो-उदयपुरा रेल ट्रैक के इलेक्ट्रिफिकेशन का लोकार्पण भी वर्चुअली किया। मध्यप्रदेश में रेल नेटवर्क अब 100% इलेक्ट्रिक हो गया है। ये रेल प्रोजेक्ट्स 2300 करोड़ से ज्यादा की लागत के हैं।

सीएम शिवराज बोले- प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं, वो सौगात देने आए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले सीएम शिवराज ने रीवा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। आयोजन की तैयारियों से संतुष्ट होने के बाद शिवराज ने कहा कि ‘आज फिर मध्‍यप्रदेश के सौभाग्‍य सूर्य का उदय हुआ है। हमारे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर अनेकों सौगातें लेकर मध्यप्रदेश की धरा रीवा पर पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी का मध्‍यप्रदेश की धरती पर बहुत-बहुत स्‍वागत है।’ उन्होंने कहा कि कई सौगातें देने आए हैं। इससे जल जीवन मिशन की सौगात भी सौगात भी शामिल है। नलों की टोटी खोलोगे तो घर-घर पानी आएगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। बाणसागर बांध का कांग्रेस के राज्य में केवल शिलान्यास हुआ। पूरा कभी नहीं बना। अब हर जगह इससे सिंचाई हो रही है। कांग्रेस के राज्य में गड्‌ढों में सड़कें हुआ करती थीं। आज गांव- गांव में फोरव्हीलर हैं। जब पुरानी सरकार 15 महीने के लिए आ गई थी। पीएम ने गरीबों के लिए घर की राशि भेजी। उस सरकार ने घर बनाए ही नहीं।प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं : शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी जल जीवन मिशन की सौगात देने आए हैं। टोटी खोलोगे तो घर-घर पानी आएगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। बाणसागर बांध का कांग्रेस के राज्य में केवल शिलान्यास हुआ, पूरा कभी नहीं बना। अब हर जगह इससे सिंचाई हो रही है। कांग्रेस के राज्य में गड्‌ढों में सड़कें हुआ करती थीं। आज गांव – गांव में फोरव्हीलर हैं। जब पुरानी सरकार 15 महीने के लिए आ गई थी, पीएम ने घर भेजे, उस सरकार ने घर बनाए ही नहीं। पीएम ने जल जीवन मिशन के पैसे भेजे। इसे भी कांग्रेस सरकार ने लौटा दिए थे। प्रधानमंत्री हमारे दिल में बसते हैं। हमारे मन में बसते हैं और वे हमसे मन की बात करते हैं। 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण यानी पीएम 100वीं बार मन की बात करेंगे।

मोदी का गांव से, गरीब से, किसानों से लगाव : गिरिराज सिंह

केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इससे पहले आज तक जो भी प्रधानमंत्री हुए। कभी होल से बाहर आकर गांव में पंचायतों से रूबरू नहीं हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांव से, गरीब से, किसानों से लगाव है। यही कारण है कि आज उन्होंने इन सभी वर्ग के लोगों के लिए जबरदस्त योजनाएं शु्रू की हैं। इन योजनाओं के जरिये गांव, गरीब और किसान सहित सभी वर्ग के लोग खुशहाल हैं।

आंधी से डोम तहस – नहस, रात भर में दुरुस्त

रविवार शाम आई आंधी से पीएम की सभा के लिए लगाए गए डोम तहस – नहस हो गए थे।
बीच में लगे 150 बाई 500 फीट के दो डोम सेफ हैं, लेकिन इनके अगल-बगल लगे
200 बाई 1000 फीट के डोम को नुकसान हुआ था। आंधी से सीलिंग फट गई थी।
होर्डिंग, कटआउट उड़कर दूर जा गिरे थे। कुर्सियां बिखर गई थीं। व्यवस्थाएं
देख रही दिल्ली और मुंबई की मैनेजमेंट ने आसपास के जिलों से कारीगर और
लेबर को बुलाकर रातों रात व्यवस्थाएं चकाचक कर दीं। सीलिंग पहले सफेद कलर
की लगी थी। फटने के बाद ग्रीन कलर की नई सीलिंग लगाई गई है।

Back to top button