मध्य प्रदेश

ब्रह्मलीन शंकराचार्य जी का 7 नदियों के जल से हुआ जलाभिषेक

श्रीधाम (गोटेगांव)। समीपवर्ती धार्मिक स्थल परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर स्थित पंचतत्व में विलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीस्वरूपानंद सरस्वती महाराज जी का सात पवित्र नदियों में सुमार नदी मां गंगा जमुना सरस्वती गोदावरी सिंधु कावेरी और मां नर्मदाजी के पावन जल से समाधि स्थल पर ब्रह्मलीन जगतगुरु महाराजश्री का जलाभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज जी ने जल स्पर्श कर एवं दो दिवसीय लोधेश्वर मंदिर पर चल रही अंखड रामायाण पाठ पढकर बद्रीनाथ के लिए प्रस्थान हुए तत्पश्चात अग्निपीठ अखाडा पीठाधीश्वर रामकृष्णा नंदजी ब्रह्मचारी अचलानंदजी महाराज एवं वनारस से पधारे चारो वेदो के ज्ञाता एवं साधु संत समाज द्वारा पूर्ण विधि-विधान मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन अर्चन कर 7 नदियों के पावन पवित्र जल से अक्षय तृतीया पर्व पर जलाभिषेक किए जाने के उपरांत कार्यक्रम आयोजक परमलाल पटेल भुजबल पटेल सत्यसिह पटैल मोनू सभी माताओं-बहनों द्वारा अभिषेक किए जाने के तत्पश्चात माता पार्वती मंदिर से समाधि स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाने के उपरांत सर्व समाज द्वारा लोधेश्वर मंदिरजी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति व श्रद्धालु बंधु उपस्थित थे।

Back to top button