छत्तीसगढ़

त्योहार में उपयोग में आने वाली अन्य सामग्री विक्रय की तिथि में एक दिन की वृद्धि

महासमुंद । कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी कार्तिकेया गोयल ने त्योहार/पर्व को दृष्टिगत रखते हुए किराने की दुकान के माध्यम से राखी और सेवई, त्योहार में उपयोग में आने वाली अन्य सामग्री का विक्रय की तिथि में एक दिन यानि दिनांक 1 अगस्त (एक दिन) की वृद्धि की है।

इस इस तिथि तक सुबह 6 बजे से प्रातः 10 बजे तक किराने की दुकान के माध्यम से राखी और सेवई, त्योहार मे उपयोग मे आने वाली अन्य सामग्री का विक्रय किया जा सकता है। पहले दिनांक 30 और 31 जुलाई को सुबह 6 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक का समय निर्धारित था।

इस प्रतिबंधित गतिविधियों में आंशिक संशोधन करते हुए 1 अगस्त  किया गया है। इस आशय के आदेश आज कलेक्टर एवं ज़िला दंडाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी हो गए है।

Back to top button