बिलासपुर

फोटो बाज कांग्रेस नेता दुबके घरों में, शहर में मोर्चा संभाल रहे हैं शैलेष पांडेय और उनकी टीम …

बिलासपुर। जबसे लाकडाउन हुआ है तब से शहर में इक्के दुक्के ही कांग्रेस नेता नजर आ रहे हैं। राजनीति चमकाने के लिए कलफदार कुर्ता-पायजामा पहनकर सक्रिय रहने वाले सभी कांग्रेस के लोग गायब हैं। शहर के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। बिलासपुर के विधायक शैलेष पांडेय और महापौर रामशरण यादव मैदान पर नजर आ रहे हैं। कमजोर वर्ग के लोगों को आज जब राशन, सब्जी, दूध जैसे मूलभूत जरुरतों के लिए मुंह ताकना पड़ रहा है तब विधायक शैलेष पांडेय ही नजर आ रहे हैं।

शहर के हर गली-मोहल्लों में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता हैं। जब से लाकडाउन हुआ है तब से सभी अपने-अपने घरों में दुबक गए हैं। फोन करने पर भी यही जवाब आ रहा है कि लाकडाउन है, ऐसे में निकलकर क्या करेंगे। उपर से सलाह भी दे रहे हैं कि अभी तो किसी को भी नहीं निकलना चाहिए। लाकडाउन में नहीं निकलना है, सही बात है। मगर हर कोई ऐसा सोच ले तो फिर कमजोर वर्गों का क्या होगा जो नेताओं की ओर नजर लगाए बैठे हैं।

चुनाव का जब समय आता है तब नेताओं के बीच एरिया बंटने लगता है। आज जब संकट की स्थिति है उस समय भी ये नेता एरिया क्यों नहीं बांट रहे हैं। शहर के दर्जनभर से अधिक बड़े नेता हैं जो बड़े-बड़े पदों के लिए दावेदारी करते हैं। अब जब जरुरतमंदों को सहायता पहुंचानी है उस समय ये सब जिम्मेदारी से क्यों भाग रहे हैं। आज गणेश नगर चौक, नेहरू नगर में लगने वाला साप्ताहिक सब्जी बाजार मुंगेली नाका स्थित ग्रीन पार्क मैदान में लगा तब समझ में आया कि निम्न और मध्यम वर्ग के घरों में सब्जी भाजी की कितनी किल्लत है। इस मैदान में 200 से अधिक छोटे सब्जी विक्रेता आए और सुबह 9 बजे के करीब 5000 से अधिक लोगों की भीड़ रही होगी। जो सब्जी लेने आए थे उन सब को भी कोरोना और लाकडाउन की चिंता है। मगर सब संयमित ढंग से खरीददारी किए और चले गए।

शहर के ऐसे कमजोर और मध्यम आय वर्ग के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। ऐसे लोगों को अब समझ आ रहा है कि वे सिर्फ इस्तेमाल के लिए हैं। कलफदार कुर्ता-पायजामा पहनकर जिनकी बदौलत नेतागीरी को चमकाते हैं वे कहां हैं यह अब किसी को पता नहीं है। कोरोना का संक्रमण को लेकर जब से सरकार ने चिंता जाहिर की है। लाकडाउन है। तब से गिने-चुने नेता ही शहर में नजर आ रहे हैं। शहर विधायक शैलेष पांडेय बिना किसी की चिंता किए जो संभव हो सकता है वह जरुरतमंदों तक पहुंचवा रहे हैं।

दूध, टमाटर, आलू और प्याज

विधायक शैलेष पांडेय और उनकी टीम ने आज सुबह निचले तबके के लोगों के घरों में पहुंचकर दूध का पैकेट वितरित किया। आलू-प्याज और टमाटर के पैकेट बनवाए गए फिर उन लोगों तक इस पैकेट को पहुंचवाया गया जिनको इसकी आवश्यकता है।

Back to top button