छत्तीसगढ़बिलासपुर

अयोध्या नगर में सरकारी जमीन पर कब्जा, बेजा कब्जा हटाओ कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता आशीष मोनू अवस्थी, पप्पू बाजपेई ने जमकर मचाया हंगामा …

बिलासपुर । सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा हटाने अतिक्रमण शाखा की टीम अयोध्या नगर पहुंची तो नेताओं ने जमकर हंगामा मचाया और कार्रवाई का विरोध किया। अतिक्रमण निवारण टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची तो कब्जाधारी तो सामने नहीं आए, लेकिन कांग्रेस नेता आशीष मोनू अवस्थी, पप्पू बाजपेई और पंकज सिंह कार्रवाई के विरोध में खड़े हो गए। उन्होंने कार्रवाई के विरोध में हंगामा भी किया। निगम ने कहा यदि वैध है तो दस्तावेज दिखा दे करवाई नहीं होगी, लेकिन किसी के पास वैध होने का दस्तावेज नहीं था।

रिंग रोड 2 अयोध्या नगर में अवैध निर्माण के मामले में निगम ने पूर्व में कार्रवाई की थी और अवैध बाउंड्रीवॉल को तोड़कर जमीन को कब्जा मुक्त किया था। कुछ समय बाद यहां फिर से कब्जा हो गया और फिर से अवैध तरीके से बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी गई। इसकी शिकायत अयोध्या नगर विकास समिति ने नगर निगम कमिश्नर से की थी।

जांच के बाद निगम आयुक्त कुणाल दुदावत ने बाउंड्रीवॉल को तोड़ते हुए निगम की जमीन पर किए गए कब्जा को हटाने का आदेश अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा को दिया। निगम का कहना है कि यहां बगैर नक्शा पास कराए निर्माण कार्य किया जा रहा था। निगम का कहना है। यहां सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था, यही कारण किसी का नक्शा पास नहीं है।

ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इसी कड़ी में बाल्मीकि चौक, शनिचरी रपटा, गोल बाजार, सदर बाजार में टीम गई। जिले में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देश मिलने के बाद एएसपी ट्रैफिक रोहित बघेल ने ट्रैफिक थाना इंचार्ज मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में नगर निगम से अधिकारी प्रमिल शर्मा के टीम के मिलकर संयुक्त कार्रवाई की।

टीम शनिचरी रपटा के आसपास, बाल्मीकि चौक के पास रोड के बीचों बीच ठेला लगाने वाले व गोल बाजार, सदर बाजार में अपने दुकान के सामने रोड में समान निकालकर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया।

निगम की जमीन पर किया जा रहा था कब्जा

रिंग रोड 2 अयोध्या नगर में निगम की जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। -कुणाल दुदावत , कमिश्नर नगर निगम

Back to top button