मध्य प्रदेश

बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान के विज्ञापन पर फिर भड़के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, दी ये सलाह …

अब आमिर खान के एक विज्ञापन पर विवाद बढ़ने लगा है. उन्होंने एक निजी बैंक के लिए एक विज्ञापन किया है, जिसमें शादी का सीन दिखाया गया है. इसे लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने बॉलीवुड सुपर स्टार को सलाह दी है. नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड स्टार आमिर खान को सलाह देते हुए कहा कि वो भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाजों को ध्यान में रखकर आगे विज्ञापन करें. निजि बैंक के लिए आमिर खान का विज्ञापन मैंने भी देखा है. ये ठीक नही है. इसे लेकर मेरे पास शिकायत भी आई है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- आमिर खान का इस तरह भारतीय परंपरा और रीति रिवाजों की विवादास्पद प्रस्तुति ठीक नहीं है.

मिश्रा ने कहा कि तोड़ मरोड़कर अभिनय करने से धर्म की भावना आहत होती है. धर्म की भावना को आहत करने की इजाजत आमिर खान को नहीं है. नरोंत्तम मिश्रा लगातार किसी न किसी ऐसे विवाद को उठाते आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि केवल हिंदू धर्म को आधार बनाकर लोग विज्ञापन और फिल्म बनाते हैं. इसमें भी धार्मिक और ऐतिहासिक मान्यताओं और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है. ये कतई ठीक नहीं है.

मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियानों को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब प्रदेश में जल्द ही गुटखा और तंबाकू के खिलाफ भी अभियान चलेगा. प्रदेश सरकार नशे के कारोबार करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त है. बीते कुछ दिनों से हो रही कार्रवाइयों के बारे में आपको जानकारी पहले से ही है. सरकार किसी भी नशे के गैरकानूनी व्यापार को बर्दाश्त नहीं करेंगी.

नरोत्तम मिश्रा के अलावा फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक विवेक अग्निहोत्री ने भी आमिर खान के विज्ञापन पर आपत्ति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा ‘हम यह समझने में असफल रहे हैं कि आखिर सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं. मुझे लगता है कि बैंक को भ्रष्ट बैंकिंग सिस्टम को बदलकर सक्रियता दिखानी चाहिए. ये हिंदुओं का मजाक बनाते हैं, फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं.

Back to top button