मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के 91 हजार 617 विद्यार्थियों को एक क्लिक पर मिलेंगे 25 हजार रुपये ….

भोपाल. 3 अक्टूबर को प्रदेश भर के सभी पात्र विद्यार्थी राजधानी भोपाल में जुटेंगे. लाल परेड ग्राउंड में सामूहिक समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए राशि वितरित करेंगे. पहले प्रयास में कक्षा बारहवीं की परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त प्रदेश के सभी पात्र 91 हजार 617 विद्यार्थियों को यह राशि लैपटॉप के लिए दी जाएगी.

मध्य प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को सरकार लैपटॉप देने वाली है. कार्यक्रम 3 अक्टूबर को है. सीएम शिवराज सिंह एक क्लिक से विद्यार्थियों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे. पात्र विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट की जानकारी सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को 26 सितंबर तक पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. इस बार 2 साल का काम एक साथ होगा. कोविड के कारण लैपटॉप का काम नहीं हो पाया था. अब सामूहिक कार्यक्रम हो रहा है. ये लैपटॉप सिर्फ सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिए जाएंगे.

3 अक्टूबर को प्रदेश भर के सभी पात्र विद्यार्थी राजधानी भोपाल में जुटेंगे. लाल परेड ग्राउंड में सामूहिक समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छात्र छात्राओं को लैपटॉप की राशि वितरित करेंगे. सीएम बच्चों से उनके भविष्य के प्लान पर भी चर्चा करेंगे. अगर कोई छात्र-छात्राएं किसी कारण से समारोह में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो ऐसे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन जुड़ सकेंगे. छात्र छात्राओं के लिए वेब लिंक उपलब्ध कराई जाएगी. पिछले शैक्षणिक सत्र में लैपटॉप की राशि नहीं दी गई थी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोविड-19 के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की थी.

सभी छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही पास घोषित किया गया था. कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन परीक्षा ली गयी थी. वर्ष 2019 में लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सामूहिक कार्यक्रम मं  छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए राशि वितरित की थी. अब 2019 के बाद 2022 में छात्र-छात्राओं के लिए ये कार्यक्रम हो रहा है.

Back to top button