मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने पहली बार बदला मुख्य सचिव का आदेश, दो दिन बाद ही भोपाल कलेक्टर की पदस्थापना के आदेश को बदला

ज्वाइंन करते ही कलेक्टर आशीष सिंह ई-केवायसी केंद्र लाड़ली बहना आवेदन के काम का निरीक्षण करने पहुंचे

भोपाल। दो दिन पूर्व कौशलेंद्र विक्रम सिंह को राजधानी भोपाल कलेक्टर बनाया गया था। लेकिन, उनके ज्वाइन करने से पहले ही दूसरा आदेश जारी कर आशीष सिंह को भोपाल का कलेक्टर बना दिया गया। इस बदलाव को लेकर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली बार मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस का आदेश बदला है। नया आदेश आते ही कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को पूर्व कलेक्टर अविनाश लवानिया से पदभार ग्रहण कर लिया। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष सिंह पद संभालने के तुरंत बाद ही ई-केवायसी केंद्र लाड़ली बहना आवेदन के काम का निरीक्षण करने के लिए रॉयल मार्केट पहुंचे।

प्रभार संभालते ही ई-केवायसी केंद्र लाड़ली बहना आवेदन के काम का निरीक्षण करने के लिए रॉयल मार्केट पहुंचे आशीष सिंह।

यह बताया जा रहा है कारण

आशीष सिंह को भोपाल का कलेक्टर बनाने के पीछे का कारण मुख्यमंत्री कार्यालय में पदस्थ आरएसएस के एक करीबी अधिकारी को बताया जा रहा है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कौशलेंद्र विक्रम सिंह को एमडी पर्यटन विकास निगम बनाकर ओंकारेश्वर में बन रही शंकराचार्य की 108 फीट की मूर्ति के काम में तेजी लाना चाहता है। इसीलिए यह आदेश बदल दिया गया।

कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठ चुके

आशीष सिंह इंदौर नगर निगम के आयुक्त भी रहे। उस समय उन्होंने 6 माह में 13 लाख टन कचरा साफ कराया था। उनके समय इंदौर ने स्वच्छता की हैट्रिक लगाई थी। उनको कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठ चुके है, उनको कर्मवीर एपिसोड में बुलाया गया था।

आशीष सिंह ने कोविड में उज्जैन में किया अच्छा काम

मूलत: उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले आशीष सिंह ने उज्जैन कलेक्टर रहते हुए कोविड काल में बेहतर काम करने के साथ ही श्री महाकाल लोक परिसर को रिडजाइन किया और काम कराया। इसको लेकर सीएम ने उनकी तारीफ की थी। ऐसे में उनको भोपाल कलेक्टर बनाकर इनाम दिया गया है।

देवास में भी रहे कलेक्टर

आशीष सिंह की पहली पोस्टिंग कटनी अपर कलेक्टर के रूप में हुई थी। इसके बाद इंदौर में जिला पंचायत सीईओ, उज्जैन नगर निगम आयुक्त, देवास कलेक्टर, इंदौर नगर निगम आयुक्त, उज्जैन कलेक्टर के पद पर रह चुके हैं।

पूर्व कलेक्टर लवानिया ने एमपीआरडीसी के एमडी का चार्ज लिया

वहीं, भोपाल के पूर्व कलेक्टर अविनाश लवानिया ने चार्ज आशीष सिंह को देने के बाद अरेरा हिल्स एमपीआरडीसी के कार्यालय पहुंचेकर एमडी का कार्यभार संभाला। बता दें बुधवार को राज्य सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी किए थे।

Back to top button