मध्य प्रदेश

विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर  2 फरवरी को सिरपुर तालाब पर अंतरराष्ट्रीय आयोजन, बर्ड वाचिंग के लिए बढ़ाए जाएंगे व्यू प्वाइंट

इंदौर
2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर सिरपुर तालाब पर मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव के मुख्य आथित्य में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने सिरपुर तालाब का निरीक्षण किया। महापौर और कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम से पहले सिरपुर तालाब पर बर्ड वाचिंग के लिए व्यू प्वाइंट बढ़ाए जाएं, ताकि आयोजन के दिन कोई असुविधा न हो।
 
महापौर ने कहा कि यह इंदौर के लिए गर्व की बात है कि 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस के अवसर पर शहर के सिरपुर तालाब पर अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने जा रहा है। इसमें देशभर की 75 से अधिक रामसर साइट के प्रतिनिधियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री डॅा.मोहन यादव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, रामसर कंवेंशन आन वेटलैंड के सचिव डॅा.मसुंडा मुंबा शामिल होंगे। आयोजन सिरपुर तालाब एवं इसके समीप स्थित अमृत गार्डन में होगा। रविवार को निरीक्षण के दौरान सिरपुर तालाब पर बर्ड वाचिंग के लिए व्यू प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा महापौर ने सिरपुर तालाब के आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ ही व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। नगर निगम लगाएगा एसटीपीकलेक्टर सिंह ने जलकुंभी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि जलकुंभी उसी तालाब में होती है जिसमें सिवरेज मिल रहा हो।
हमें दो स्तर पर काम करना होगा। पहला तो जलकुंभी हटाएं और दूसरा सिवरेज न मिल सके इसका उपाय करें। नगर निगम जलकुंभी हटाने के साथ-साथ 20 एमएलडी क्षमता का एसटीपी भी लगा रहा है। इसके बाद सिरपुर तालाब में सिवरेज मिलने की समस्या हल हो जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि मैंने अधिकारियों को इस तालाब तक पानी पहुंचाने वाली शाखाओं पर हो चुके अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए हैं। यह होती है रामसर साइट 2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर शहर में विश्व में वेटलैंड आद्रभूमि को संरक्षित करने के लिए सम्मेलन आयोजित किया गया था वहां पर हुए समझौते के तहत रामसर कन्वेंशन स्थापित किया गया है। प्रतिवर्ष 2 फरवरी को विश्व वेटलैंड दिवस मनाया जाता है। विश्व में कई स्थान पर वेटलैंड (आद्रभूमि) को रामसर साइट्स घोषित की गई हैं। इनमें से इंदौर के सिरपुर तालाब एवं यशवंत सागर तालाब को भी रामसर साइट घोषित किया गया था।

Back to top button