मध्य प्रदेश

तीन श्रद्धालुओें की गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से मौत, पसरा मातम…

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग स्थानों में तीन श्रद्धालुओें की डूबने से मौत हो गई। जिसमें से श्रद्धालुओें 2 का शव एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बरामद कर लिया है। वहीं तीसरे श्रद्धालु ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

दरअसल प्रतिमा विसर्जन करते समय थोड़ी सी असावधानी के चलते ये तीनों घटना हुई है। जिसमे कोतवाली थाना क्षेत्र के पाथरवाड़ा में प्रतिमा विसर्जन करते समय शुक्रवार की रात संजय लिल्हारे तालाब में डूब गया था। इसी तरह बैंनगंगा नदी जागपुर घाट के पास में प्रदीप टेमभरे डूब गया। इन दोनों युवकों का शव एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बरामद किया। वहीं तीसरे यूवक तिलक टेकाम वारासिवनी थाना क्षेत्र के गर्रा का था, जीसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

वहीं इधर घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। तीनो ही युवक गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गए हुए थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कारकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। 

Back to top button