मध्य प्रदेश

अशोक सिद्धार्थ को बसपा प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी से हटाया, अब रामजी गौतम संभालेंगे पूरा प्रदेश

महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सतना और दमोह में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन

भोपाल। बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया है। बसपा में अभी दो प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम और पूर्व राज्य सभा सदस्य डॉ. अशोक सिद्धार्थ यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन बसपा सुप्रीमो ने संगठन में फेरबदल करते हुए डॉ. अशोक सिद्धार्थ को मप्र की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है, उन्हें कर्नाटक भेजा गया है।

गौरतलब है कि इस वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम के साथ पूर्व राज्य सभा सदस्य डॉ. अशोक सिद्धार्थ को भी प्रदेश का प्रभारी बनाया था। दोनों के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा क्षेत्र भी तय कर दिए गए थे। डॉ. सिद्धार्थ ने लगभग एक माह इस जिम्मेदारी को निभाया। इसके बाद अब राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश प्रभारी के पद से हटा दिया है। अब पहले से प्रभारी व राज्य सभा सदस्य रामजी गौतम के पास अकेले ही पूरे मध्यप्रदेश का प्रभार रहेगा, जबकि अशोक सिद्धार्थ को कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि कर्नाटक में इसी वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। डॉ. सिद्धार्थ करीब 10 वर्ष वहां के प्रभारी रहे हैं, इस कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। चुनावी वर्ष में पार्टी दिवस विशेष पर बड़े आयोजन कर मतदाताओं को जोडऩे की कोशिश में है। इसकी शुरुआत 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्म दिवस से होगी। सतना में बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 17 अप्रैल को दमोह में कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है। दोनों जगह कार्यक्रम चुनावी रंग में होंगे। इनमें प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सदस्य रामजी गौतम मौजूद रहेंगे। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन के अलावा दूसरा बड़ा काम बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने को लेकर है। हर बूथ के लिए कार्यकर्ताओं के नाम चिन्हित कर उन्हें जिम्मेदारी दी जा रही है।

Back to top button