धर्म

निंद्रा देवी आज रात नहीं सुलाएंगी भगवान जगन्नाथ को, जानिए क्या है वजह…

पुरी।भगवान जगन्नाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने निर्णय लिया है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भक्त केवल आज रात भर भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकते हैं. सेबायतों से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. कल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा की राजराजेश्वरी अवतार होगा और सुनहरी पोशाक पहनी जाएगी. श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक रंजन कु दास ने बताया कि प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

‘पंचुक चतुर्दशी तिथि’ या ‘बैकुंठ चतुर्दशी’ के अवसर पर भगवान जगन्नाथ को लक्ष्मी नृसिंह रूप से सजाया गया है. इस पोशाक में, पवित्र त्रिमूर्ति को ‘श्रीभुजा’, ‘श्रीप्यारा’ और अन्य आकर्षक सोने के आभूषणों से सजाया गया है. विशेष पोशाक में देवताओं के सुचारू दर्शन के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन किया गया है.

पुरी के पुलिस अधीक्षक कुंवर विशाल सिंह के अनुसार, इस अवसर पर भीड़ नियंत्रण और नियमन के लिए कम से कम 50 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया जा रहा है, जबकि वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए अलग से यातायात व्यवस्था की गई है. बाजार चौक से मंदिर की ओर वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

भुवनेश्वर, कोणार्क और ब्रह्मगिरि से पुरी शहर की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की जाएगी. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए समुद्र तट पर पुलिस कर्मियों के अलावा और अधिक लाइफगार्ड तैनात किए जाएंगे. मंदिर के कपाट बंद होने से पहले वहां रोजाना निंद्रा देवी का पूजन किया जाता है. मान्याता है कि रोजाना भगवान जगन्नाथ को निंद्रा देवी सुलाती है.

Back to top button