मध्य प्रदेश

 विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर दिग्विजय का बयान  कहा- ‘उनकी राजनीति विभाजन पर निर्भर’…

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने की घोषणा किए जाने के ट्वीट के बाद राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी (पीएम नरेंद्र मोदी की) राजनीति पूरी तरह विभाजन पर निर्भर है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा की तुलना अंग्रेजों से भी कर दी. साथ ही उन्होंने विभाजन की राजनीति का सूत्रधार दामोदर वीर सावरकर और जिन्ना को बताया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से जिन्ना को ‘जिन्ना जी’ कहकर संबोधित किया.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस विभाजन की राजनीति को सावरकर ने शुरू किया. जिन्होंने पहली बार हिंदुस्तान और पाकिस्तान को अलग करने का लेख लिखा था, उसे जिन्ना ने आगे बढ़ाते हुए मुस्लिम लीग और हिंदू महासभा ने मिलकर अपनी सरकार भी बनाई. उन्होंने कहा कि जिस मुस्लिम लीग ने विभाजन का प्रस्ताव पेश किया था, उसी के मुख्यमंत्री के नीचे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसके साथ ही विभाजन का स्मृति दिवस मनाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को इतिहास पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि विभाजन स्मृति दिवस मनाने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि जिस वीर सावरकर को वह मान मंडित करते हैं, विभाजन की नींव उन्होंने ही रखी थी.

इसके साथ ही लाल किले की प्राचीर से पं. जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम लेने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और बोले कि वैसे तो मैं प्रधानमंत्री का भाषण सुनता ही नहीं हूं, क्योंकि मन की बात सुन सुनकर कान पक गए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ झूठ बोलते हैं सच बोलना उन्हें आता ही नहीं.

Back to top button