मध्य प्रदेश

जॉब : एमपी पीएससी ने आयुष विभाग के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी

व्याख्याता द्रव्य गुण व व्याख्याता क्रिया शरीर के लिए होगी परीक्षा

भोपाल। एमपीपीएससी में कई पदों पर भर्ती के लिए कई नोटिफिकेशन जारी हुए हैं। आयुष विभाग ने कई पदों पर नोटिफिकेशन किए हैं। नोटिफिकेशन को भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

आयुष विभाग मध्यप्रदेश शासन की व्याख्याता द्रव्य गुण के लिए भर्ती निकाली गई हैं। विभाग ने रिक्त पदों का विज्ञापन दिया है। विज्ञापन में बताया गया है कि आवेदन पत्र को ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त 2023 दोपहर 12 बजे से 17 सितंबर 2023 दोपहर 12 बजे तक भरे जाएंगे। 26 सितंबर 2023 तक आयोग कार्यालय में अभिलेख सहित आवेदन पत्र जमा किए जा सकते हैं। 1 जनवरी 2024 के संबंध में आयु की गणना की जाएगी। अगर आवेदक के ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई गलती हुई है, तो 20 अगस्त से 19 सितंबर दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन सुधार किया जा सकेगा। आवेदक को प्रत्येक गलती को सुधारने के लिए 50 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा। मध्यप्रदेश शासन आयुष विभाग ने व्याख्याता क्रिया शरीर के खाली पड़े पदों के लिए भी विज्ञापन जारी किया है। आवेदक 18 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं, इसकी अंतिम तिथि 17 सितंबर 2023 रखी गई है। 26 सितंबर को आलेख जमा करने की अंतिम तिथि तय की गई है। 1 जनवरी के माध्यम से आयु की गणना की जाएगी। आवेदन में हुई गलतियों को सुधारने का काम 20 अगस्त से 19 सितंबर तक होगा। चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई है, इसके लिए सूचना प्रकाशित हुई है। 1456 पदों के लिए हुई भर्ती में 87 प्रतिशत पर रिजल्ट की घोषणा हुई थी।

Back to top button