मध्य प्रदेश

मोहन यादव ने दावा किया इस बार छिंदवाड़ा की सीट पर भी कमल खिलने जा रहा है

भोपाल
लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार अभियान जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, कई नए दावे राजनीतिक पार्टियों की ओर से सामने आ रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावा किया है कि इस बार छिंदवाड़ा की सीट पर भी कमल खिलने जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चुनाव की इस बेला में छिंदवाड़ा से कमल खिलने वाला है, हम सब भाजपा कार्यकर्ता के नाते और भाजपा के सारे जवाबदार पदाधिकारी वहाँ भी लगे हैं। उन्नीस के निर्वाचन को लेकर के यह एक नया दौर पहुंचा है। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को मेरी ओर से बहुत बधाई।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मेगा रोड शो के जरिए वे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को घेरेंगे। गृह मंत्री शाह के छिंदवाड़ा आगमन एवं रोड शो के लिए भाजपा द्वारा आदिवासी अंचल से पारंपरिक गोंडी शैला नृत्य, क्षेत्रीय वेशभूषा, पुष्पवर्षा के साथ ही सम्पूर्ण मार्ग में साज सज्जा की गई है। वहीं, जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज शाम साढ़े पांच बजे छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक से रथ पर सवार होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ बड़ी माता मंदिर, छोटी बाजार तक रोड शो करेंगे। इसके बाद वे राम मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। फिर संगठन कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह का छिंदवाड़ा में रोड शो कुल 720 मीटर लंबा होगा। रोड शो में अमित शाह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने को अपील करेंगे। रोड शो में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, महाकौशल क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस ने यहां से एक बार फिर नाथ परिवार पर भरोसा जताते हुए कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दो चुनावों में कमलनाथ को चुनौती देने वाले विवेक बंटी साहू को कमल चिह्न दिया है।

 

 

Back to top button