दुनिया

मेयर किशोरी पेडनेकर नर्स की यूनिफॉर्म में पहुंची मुंबई के नायर अस्पताल …

मुंबई। कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में मदद के लिए हर कोई अपनी तरफ से योगदान दे रहा है। इस मुश्किल समय में, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए आगे आई हैं।  

शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए वो काम कर रही हैं, सोमवार को वो स्वास्थ्य कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए नर्स की यूनिफॉर्म में अस्पताल पहुंच गईं और नर्स के तौर पर काम भी किया। राजनीति में आने से पहले पेडनेकर बीएमसी के अस्पताल में बतौर नर्स ही काम किया करती थीं।

मुंबई में कोरोना का प्रकोप देश के दूसरे शहरों के मुकाबले ज्यादा है। अकेले मुंबई शहर में 5 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज है। राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में पॉजिटिव केसों की संख्या 8 हजार पार कर गई है। किशोरी पेडनेकर मुंबई के नायर अस्पताल पहुंची। नर्स की यूनिफॉर्म पहनकर और मास्क लगाकर उन्होंने अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा, मुंबई के लिए कुछ भी। हम घर पर रह कर काम नहीं कर सकते, हम आपके लिए फील्ड पर हैं। घर पर रहें और अपना ध्यान रखें।

Back to top button