छत्तीसगढ़बिलासपुर

सेंट फ्रांसिस की छात्रा खुशी सोन्थालिया ने 10 बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किए 95.6 अंक

बिलासपुर। सेंट फ्रांसिस स्कूल की छात्रा खुशी सोन्थालिया ने सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल, परिवार और शहर को गौरवान्वित की है। खुशी स्व. रामबाबू सोन्थालिया की नातिन और बंटी सोन्थालिया की पुत्री है। खुशी डॉक्टर बनना चाहती है।

सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बिलासपुर के कई छात्र-छात्राओं ने इस बार अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की है। इसमें सेंट फ्रांसिस स्कूल की छात्रा खुशी सोन्थालिया भी शामिल है। खुशी का बड़ा भाई शिवम सोन्थालिया का चयन दो वर्ष पूर्व मेडिकल छात्र के रूप में हुआ है। वह एमबीबीएस की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज राजनांदगांव से कर रहा है। खुशी शुरू से ही मेघावी छात्रा रही है। इसे स्कूल में हर वर्ष स्कालरशिप मिलते रहा है। मिडिल स्कूल से ही खुशी ने मेडिकल की पढ़ाई करने की ठान ली थी और वह साइंस विषय पर ही जोर दे रही थी।

खुशी ने दिल्ली बुलेटिन को बताया कि एलन कोटा में कोचिंग करने का निश्चय वे खुद और परिवार के लोग पहले से कर चुके हैं। इनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोचिंग इंस्टीटियूट उस स्तर के नहीं हैं जैसा कि राजस्थान के कोटा में हैं। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ सुविधाओं की कमी है इसलिए वे डाक्टर बनकर गरीब, किसान, मजदूरों की सेवा करना चाहती है। स्कूल में सभी शिक्षक और घर में परिवार के लोग हमेंशा पढ़ाई में मदद करते रहे । इसलिए अच्छे अंक मिले। मैं सेंट फ्रांसिंस स्कूल के सभी गुरुजनों का आभार मानती हूं।

Back to top button