लखनऊ/उत्तरप्रदेश

हत्यारा लवलेश तिवारी बोला- मैं परशुराम का वंशज, अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने का कोई पछतावा नहीं ….

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच में एसआईटी के अलावा प्रयागराज पुलिस भी लगी है. तीनों आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है. पूछताछ के दौरान हत्यारा लवलेश तिवारी ने खुद को परशुराम का वंशज बताया और कहा उसे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मारने का कोई पछतावा नहीं है।

वहीं आरोपी सनी ने पुलिस से कहा है कि वह खुद ही एक डॉन है और उसका कोई आका नहीं है. पुलिस ने तीनों को कस्टडी में लेकर बुधवार को करीब 8 घंटे तक पूछताछ की. आरोपियों ने कहा कि वह अतीक की हत्या कर नाम और पैसा कमाना चाहते थे. पुलिस तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर और जानकारी जुटा रही है.

पुलिस ने सनी का हत्यारा लवलेश तिवारी से भी बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड होना बताया है. हालांकि तीनों कैसे एक-दूसरे के संपर्क में आए यह भी पुलिस के लिए पता लगाना बड़ा चुनौती है. दूसरी तरफ आरोपी अरुण मौर्य ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि जिगाना पिस्टल इतनी महंगी होती है. उसने दोस्त से इस पिस्टल को लिया था.

उसे बस इतना पता था कि अगर इस पिस्टल से किसी पर हमला किया गया तो वह बचेगा नहीं. उसने पुलिस को यह भी बताया कि जिस दोस्त ने उसे यह हथियार दिया उसकी 2021 में मौत हो चुकी है. ऐसे में पुलिस के सामने सच्चाई पता करना बड़ी चुनौती है.

Back to top button