लखनऊ/उत्तरप्रदेश

एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के, बिजली सेठ की, कोयला सेठ का…, राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना …

मोदी सरनेम को लेकर दिए गए उनके बयान पर मानहानि के मामले में दोषी करार दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत हाईकोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है. इस केस में सूरत सेशन कोर्ट से फैसला आने से पहले राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने ट्विट कर लिखा कि ‘एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के, बिजली सेठ की, कोयला सेठ का,सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की, ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ का सेठ किसका? सेठ ‘साहेब’ का!’

बता दें कि राहुल गांधी को सूरत हाईकोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है. इस मामले की सुनने के बाद जज रॉबिन मोघेरा ने गुरुवार को अदालत ने फैसला सुनाया है. जिसके मुताबिक राहुल गांधी को मिलने वाली दो साल की सजा में उन्होंने कोई राहत नहीं दी है. अब राहुल गांधी को अपना पक्ष लेकर गुजरात हाईकोर्ट में जाना होगा.

 

Back to top button