मध्य प्रदेश

दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाना अनिवार्य : कलेक्टर विकास मिश्रा

दोपहिया वाहन से कार्यालय आने वाले सभी शासकीय/अशासकीय अधिकारी-कर्मचारी विना हेलमेट  कार्यालय आएं, तो होगी कार्यवाही
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

डिंडौरी

कलेक्टर  विकास मिश्रा ने दोपहिया वाहन चालकों की जीवन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सभी दोपहिया वाहन चालकों का हेलमेट लगाकर वाहन चलाना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय/अशासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को भी कार्यालय आने-जाने में दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा, अन्यथा  वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही आम नागरिकों को भी सभी ट्राफिक नियमों पालन करना होगा। जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी को उक्त आदेश का पालन सख्ती से कराने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर  विकास मिश्रा ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए हैं। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर  सुनील शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर  आर.पी. तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिले के यूपीएससी और एमपीपीएससी की परीक्षा में चयनित होनहारों को ‘स्टार ऑफ द मंथ’ से किया सम्मानित

       कलेक्टर  विकास मिश्रा ने आज समय-सीमा की बैठक के पूर्व जिले के जिले के यूपीएससी और एमपीपीएससी क्वालिफाइड किये होनहारों को ‘स्टार ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया। जिसमें उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में चयनित हुए ग्राम कूंडा निवासी  अश्वनी दुबे को बैठक में ‘स्टार ऑफ द मंथ’ से सम्मानित कर बधाई दी। इसी प्रकार से एमपीपीएससी की परीक्षा में चयनित  दीपक सिंह मरावी, श्रीमती चित्रलेखा मरावी, सुश्री कौस्तुभ नेताम और पूजा भवेदी को ‘स्टार ऑफ द मंथ’ से सम्मानित कर बधाई दी है। साथ ही चयनित होनहारों को जिले का नाम रोशन करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उनका आभार व्यक्त किया है।  
 
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं कर्मचारी भी ‘स्टार ऑफ द मंथ’ सम्मानित हुए
 शासकीय हॉयर सेकेण्डरी की होनहार छात्रा सुश्री हर्षिता भवेदी, सुश्री अवंती धुर्वे, सुश्री खुशबू मरावी और सुश्री मधु मरकाम को ‘फ्री एनर्जी डिवाईस’ तैयार करने व छात्रा सुश्री सुमिता मरावी और सुश्री सोनवती यादव को अनेक प्रकार के बीज एवं वनस्पति के नामों पर आधारित मॉडल तैयार करे पर कलेक्टर  विकास मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में ‘स्टार ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया है। छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी है। उन्होंने इसी प्रकार से उप स्वास्थ्य केन्द्र भैंसवाही में पदस्थ एएनएम श्रीमती देववती अहिरवार को उत्कृष्ट कार्य मूल्यांकन के आधार पर ‘स्टार ऑफ द मंथ’ से सम्मानित किया।

मतदाता बनना हुआ आसान
       कलेक्टर  विकास मिश्रा ने बताया कि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी 2024 को फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

वोटरलिस्ट में नाम नहीं होने पर रोका जाएगा वेतन
 कलेक्टर  विकास मिश्रा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किये हैं कि कार्यालयों में कार्यरत शासकीय/अशासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना सुनिश्चित करें। 20 जनवरी 2024 तक सभी अधिकारी अपने कार्यालयों के अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का वोटरलिस्ट में नाम जुड़वाकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम वोटरलिस्ट में नहीं होने की स्थिति में उनके वेतन आहरण में रोक लगा दी जाएगी।

 कलेक्टर  मिश्रा ने टीएल बैठक में बताया कि केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने तथा योजनाओं से हुये विकास से आम लोगों को अवगत कराने विकसित संकल्प भारत यात्रा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 26 जनवरी तक संचालित रहेगी। हितग्राहियों को योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिलाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा शिविर का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में हो। इस यात्रा को प्रभावी बनाने के लिए लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।  

        उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। जहां यात्रा पहुंचने में समय है वहां केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ लेने से शेष रह गये हितग्राहियों को अभी से चिन्हित कर ऐसे हितग्राहियों से आवेदन लेकर यात्रा के दौरान ही उन्हें हितलाभ प्रदान किया जाए। यात्रा के दौरान की प्रत्येक गतिविधि को पोर्टल पर समय पर ऑनलाइन वीडियो और फोटो अपलोड करने के निर्देश भी दिये। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्थल पर आयुष्मान कार्ड के वितरण, नये आयुष्मान कार्ड बनाने, किसान क्रेडिट कार्ड, ई-केवायसी एवं आधार अपडेशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र परिवारों की पात्रता पर्ची बनाने के शिविरों के साथ-साथ बैंको से जुड़ी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना के लिये भी अलग से स्टॉल लगाये जायें। बैंकर्स एवं गैस एजेंसी का स्टाफ भी इसमें मौजूद रहें।

धान उपार्जन के कार्य को गंभीरता से किया जाये, किसानों को नहीं हो कोई असुविधा
 बैठक में धान उपार्जन एवं गन्ना खरीदी कार्य की भी समीक्षा उन्होंने की। कलेक्टर  मिश्रा ने कहा कि धान उपार्जन पश्चात किसानों को समय पर भुगतान किया जाये। उपार्जन केन्द्रों पर नॉन एफएक्यू उपज की खरीदी नहीं हो। इसमें गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाये। इसके लिए सभी एसडीएम एवं तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रों में उपार्जन केन्द्रों का सतत रूप से निरीक्षण करेंगे एवं यहां मौजूद क्वालिटी सर्वेयर के सम्पर्क में रहेंगे। उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को असुविधा नहीं हो, इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाये। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर  विकास मिश्रा ने 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश भी बैठक में अधिकारियों को दिये। अधिकारी विभागों के मूल कार्यों पर फोकस करें।

Back to top button