मध्य प्रदेश

मोदी के नौ साल पर कांग्रेस आज पूछेगी नौ सवाल : देश के 35 प्रमुख शहरों में कांग्रेस के बड़े नेता करेंगे पत्रकारवार्ता

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के लगातार नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जहां भाजपा मप्र सहित देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वहीं कांग्रेस, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नौ सवाल पूछकर उन्हें कठघरे में खड़ा करने जा रही है। इसको लेकर देश के प्रमुख 35 शहरों में शनिवार को एक साथ पत्रकारवार्ताएं आयोजित की जाएंगी। जिसको कांग्रेस के बड़े नेता संबोधित करेंगे।
मप्र के तीन प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर व जबलपुर में कांग्रेस के बड़े नेता शनिवार को पत्रकारवार्ताएं आयोजित कर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयानी हमला बोलेंगे। भोपाल में राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल पत्रकार वार्ता लेंगे, इसके बाद वे कांग्रेसजनों से मुलाकात भी करेंगे। इंदौर में कांग्रेस नेता वैभव वालिया और जबलपुर में अतुल लोंधे पाटिल पत्रकारवार्ता लेंगे। राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल शनिवार को एक दिवसीय भोपाल प्रवास पर पहुंच रहे हैं। गोहिल 27 मई को दोपहर 12.50 बजे भोपाल आयेंगे। वे दोपहर 2 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन के राजीव गांधी सभागार में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 3 बजे से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। शाम 5 बजे से अन्य पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गोहिल रात्रि 9 बजे भोपाल से अहमदाबाद के लिए रवाना हो जायेंगे।

Back to top button