मध्य प्रदेश

बीजेपी विधायक दल की हुई बैठक में विपक्ष पर तगड़ा पलटवार करने की बनी रणनीति

यशपाल सिसोदिया बोले- विपक्ष के आरोपों का सबूत के साथ दिया जाएगा जवाब

भोपाल। बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट पेश करने से पहले मंगलवार शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में मंत्री, विधायक और बीजेपी संगठन के नेता भी मौजूद रहे हैं। बैठक में विपक्ष के सवालों का मजबूती के साथ जवाब देने की रणनीति बनी। मंत्रियों और विधायकों को विपक्ष पर पलटवार करने की जिम्मेदारी दी गई।

बैठक के बाद बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक तथा मंदसौर विधायक यशपाल सिसोदिया ने कहा कि बैठक में विपक्ष के आरोपों का सबूत के साथ जवाब देने की रणनीति बनाई गई। विपक्ष पर पलटवार करने के लिए मंत्री और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कल का बजट ऐतिहासिक बजट होगा। बैठक में सभी विधायकों और मंत्रियों को बजट को जनता के बीच जोर-शोर से प्रचारित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। श्री सिसोदिया ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन में कांग्रेस के नेता गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। बीजेपी के प्रति जनता का लगाव देखकर वे घबरा रहे हैं, उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है। पार्टी द्वारा विपक्ष को आक्रामक तरीके से जवाब दिया जाएगा।

ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक हुई थी, जिसमें सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। इस बार विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सरकार को विधानसभा में घेरने की बड़ी तैयारी कर रखी है। चुनावी साल होने से दोनों ही दोनों ही दल पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

Back to top button