मध्य प्रदेश

सरकारी जमीन पर मनमर्जी से हो रहा अवेध खनन

बड़वानी
राजस्व विभाग की सरकारी भूमि पर जगह-जगह खनिज माफिया द्वारा इन दिनों लगातार मिट्टी,रेत का पोकलेन मशीन से अवैध खनन किया जा रहा है और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। ऐसा ही नजारा समीपस्थ ग्राम बुदि में देखा जा सकता है। यहां पर गोई नदी पर पुल का निर्माण कार्य कर रही एजेंसी के द्वारा बिना अनुमति के रेस्ट हाउस के आसपास की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी का पोकलेन मशीन से खनन कर रहे हैं। जबकि यह शासकीय भूमि होकर रेस्ट हाउस,रेन बसेरा का परिसर है जो कि करीब 3 एकड़ से घिरा है। इसी परिसर में मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इसके अलावा नदी में भी काली रेत का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।

वही नदी से ही भरावे के लिए भी मिट्टी व रेत का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। जिससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए जो कि दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है। इस ओर न ही खनिज विभाग गंभीर है। लगातार हो रहे मिट्टी,रेत खनन से माफिया का हौसला बुलंद होंते जा रहा है, परंतु सरकारी भूमि का इस तरह से दोहन होना काफी चिंताजनक है।

जबकि सरकारी भूमि पर उत्खनन के लिए विधिवत अनुमति लेने के बाद ही मिट्टी व रेत निकाली जा सकती हैं लेकिन इनके पास कोई अनुमति नहीं है। अवैध रूप से मिट्टी व रेत का खनन किया जा रहा है।

Back to top button