छत्तीसगढ़

हिमाद्री केमिकल की अवैध 35 फीट बाउंड्री निगम ने तोड़ी

[fvplayer id=”17″] एस डी एम सुनील नायक कोरबा की बाइट

कोरबा {गेंदलाल शुक्ल} । हिमाद्री केमिकल बालकोनगनर थाना क्षेत्र में रिंग रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित है। कंपनी पर सरकारी जमीन के कब्जे का आरोप था। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई थी। प्रशासन ने मामले की जांच कराई। जांच के दौरान पता चला कि नगर निगम के नियमानुसार हिमाद्री केमिकल को संयंत्र के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण रिंग रोड से 25 से 30 मीटर छोड़कर करना था।

[fvplayer id=”16″] बाउंड्री वॉल तोड़ता निगम अमला

हिमाद्री केमिकल को सड़क से लगी लगभग 100 फीट की जमीन को छोड़कर बाउंड्रीवाल बनाने की अनुमति निगम की ओर से दी गई थी, लेकिन कंपनी के प्रबंधन ने सड़क से सटी लगभग 65 फीट की जमीन को छोड़ा। 35 फीट की जमीन पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा करते हुए बाउंड्रीवाल बना दिया। इस जमीन पर कंपनी ने गेट, सिक्यूरिटी चेकिंग प्वाइंट, दो कमरा, एक टैंकर और ट्रांसफार्मर लगा दिया। इसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी। कब्जे की जांच चल रही थी।

शिकायत सही पाए जाने पर जिला प्रशासन ने हिमाद्री केमिकल के प्रबंधन को नोटिस देकर कब्जे की जमीन को छोड़ने के लिए कहा था। मियाद पूरी होने के बाद भी प्रबंधन ने कब्जा नहीं हटाया। कटघोरा एसडीएम सुनील नायक, तहसीलदार सुरेश साहू और निगम के तोड़ू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर तोड़ू दस्ते से सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त करा लिया। प्रशासन की कार्रवाई से प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।

हिमाद्री केमिकल के खिलाफ कई अन्य शिकायतों पर भी जांच चल रही है। इसमें ग्रीन बेल्ट का विकास और सीएसआर के तहत कराए गए कार्य भी शामिल हैं। राजस्व विभाग का कहना है कि कंपनी को संयंत्र निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है। इसमें दो एकड़ जमीन पर ग्रीन बेल्ट विकसित करना था। जबकि कंपनी ने 708 पौधे ही लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button