नई दिल्ली

राजधानी में जाने की कर रहे है तैयारी तो आपके लिए जरूर है खबर, सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा…

नई दिल्ली . राजधानी में बारिश नहीं होने एवं हवा की रफ्तार धीमी रहने सेे प्रदूषण में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 178 दर्ज किया गया जो मंगलवार को 157 दर्ज किया गया था. अभी भी यह मध्यम श्रेणी में बना हुआ है. इसके चलते ग्रैप के किसी चरण को लागू करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है. सूत्रों की मानें तो अगले दो से तीन दिनों में प्रदूषण मध्यम श्रेणी से आगे बढ़ सकता है.

राजधानी में न्यूनतम तापमान लगातार कम होने से सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है. न्यूनतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की कमी देखने को मिल रही है. बुधवार को न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को 18.3 डिग्री दर्ज किया गया था. गुरुवार को भी न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में तीन से चार दिन में न्यूनतम तापमान में लगभग 4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. एक अक्तूबर को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास था, वहीं अब 18 डिग्री के पास आ गया है. इसके चलते सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास हो रहा है. अधिकतम तापमान बुधवार को 34.4 डिग्री रहा, जो इस मौसम में सामान्य माना जाता है. अगले कुछ दिन अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री रहने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन सुबह हल्की धुंध रह सकती है. आठ अक्तूबर से बादल छाए रहने का अनुमान है. हवा की गति भी अगले कुछ दिन 4 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है.

Back to top button