मध्य प्रदेश

बाइक सवार दंपती को ट्राले ने मारी टक्कर, पति की मौके पर मौत, पत्नी घायल

इंदौर-बैतूल रोड पर सोडलपुर के पास हुआ हादसा, डेढ़ घंटे सड़क किनारे पड़ा रहा शव

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर ग्राम सोडलपुर और टेमागांव के बीच तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव वाहन देरी से पहुंचने के कारण करीब डेढ घंटे तक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा रहा। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के मुताबिक हरदा तहसील के ग्राम बालागांव निवासी लवलेश गौर पिता ओमप्रकाश गौर अपनी पत्नी शांति गौर के साथ बाइक से बुधवार की सुबह करीब 11.30 अपनी ससुराल ग्राम भादूगांव जा रहा था। इस दौरान नेशनल हाइवे पर सोडलपुर के पास बैतूल की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक एमपी 09 एचएच 3863 ने टक्कर मार दी। इसमें लवलेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में शांति घायल हो गई। उसे पैर में चोट लगी है।

डेढ घंटे देरी से पहुंचा शव वाहन, तब तक रोड पर पड़ी रही लाश

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने दुर्घटना की सूचना तत्काल डायल 100 को दी। सूचना मिलते ही डायल 100 और पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन शव वाहन नहीं आने के कारण शव रोड किनारे ही पड़ा रहा। सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद शव वाहन पहुंचा, तब कहीं लाश को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया।

एक्सीडेंट पाइंट बना यह स्थान

सोडलपुर के पास जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, उसी स्थान पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। अभी कुछ ही दिनों के अंदर यहां 3 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार विभाग से इन बढ़ते सड़क हादसों की रोकथाम के उपाय करने की मांग की है।

रामलीला में हनुमान का रोल निभाता था लवलेश

ग्रामीणों के मुताबिक बालागांव निवासी लवलेश गौर शिवशक्ति रामलीला मंडल बालागांव का कलाकार था। वह प्रतिवर्ष होने वाली रामलीला में राम भक्त हनुमान का किरदार निभाता था। लंबे समय से रामलीला मंचन के दौरान अहम भूमिका निभाने वाला लवलेश पूरे क्षेत्र में ख्यात था। हादसे में लवलेश की मौत की सूचना से न केवल बालागांव, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Back to top button