मध्य प्रदेश

ह्रदय दृश्यम लोक कला उत्सव आज से, पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर करेंगी शुभारंभ

भोपाल में 8 से 10 जनवरी और 7 से 12 जनवरी तक इंदौर में होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, इंदौर के लालबाग पैलेस में प्रदेश की संस्कृति, कला-साहित्य, शिल्पकला, व्यंजनों की लगेगी प्रदर्शनी

भोपाल। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ‘हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव’ के छटवें संस्करण का शुभारंभ करेंगी। मंत्री सुश्री ठाकुर 7 जनवरी को शाम 6 बजे इंदौर के लालबाग पैलेस ग्राउंड में उत्सव का शुभारंभ करेंगी। साथ ही भोपाल में संगीत उत्सव की शुरुआत 8 जनवरी से होगी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड तथा मध्यप्रदेश संस्‍कृति विभाग के सहयोग से होने वाले संगीत समारोह ‘हृदय दृश्यम लोक कला उत्सव’ किया जा रहा है। समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और सुरमयी प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।

इंदौर के लालबाग पैलेस ग्राउंड में ही पर्यटन विभाग द्वारा रिस्पॉन्सिबल मिशन के तहत संस्कृति विभाग, वन विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग के सहयोग से 70 प्रदर्शनियाँ लगाई जा रही है, जिनके माध्यम से प्रदेश की संस्कृति, शिल्पकला, कला एवं साहित्य को प्रचारित किया जाएगा। 8 प्रदर्शनियों में हस्तशिल्प कला का लाइव डेमो होगा, जिसमें आगंतुक माहेश्वरी साड़ी, गोंड पेंटिंग इत्यादि को लाइव बनते देख सकेंगे। स्थानीय व्यंजनों के लिए 15 प्रदर्शनियाँ लगाई जा रही हैं, जिसमें प्रदेश के स्वादिष्ट व्यंजन जैसे चुल्हे की रोटी, बाजरे की रोटी, पातालकोट की रसोई इत्यादि का स्वाद आगंतुक ले सकेंगें।

भोपाल में कार्यक्रम की रूपरेखा

  • 8 जनवरी को कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटंर पर शाम 5 बजे कलर ऑफ स्पेन, शाम 6:15 बजे पद्मश्री डॉ. सोमा घोष (क्लासिकल वोकल) और शाम 7:45 बजे पंडित रोनू मजुमदार (बांसुरी)।
  • 9 जनवरी को भारत भवन में शाम 6:15 बजे पद्मभूषण साजन मिश्रा (क्लासिकल वोकल), शाम 7:45 बजे जो अलवेरस, पुब्रयान चटर्जी, सत्याजीत तलवरकर (फ्यूजन)।
  • 10 जनवरी को रवीन्द्र भवन में शाम 5:00 बजे से मुदित चतुर्वेदी, शाम 6:15 बजे शेफाली (पॉप/बॉलीवुड) और शाम 7:45 बजे अदिति भागवत (कथक)।

इंदौर में कार्यक्रम की रूपरेखा

  • 9 जनवरी को लालबाग पैलेस में शाम 5 बजे कलर्स ऑफ स्पेन, शाम 6:15 बजे पद्मश्री डॉ. सोमा घोष (क्लासिकल वोकल), शाम 7:45 बजे शेफाली (पॉप/बॉलीवुड)।
  • 10 जनवरी को लालबाग पैलेस में शाम 5:00 बजे साउंड ऑफ सोल (जापान-यूएसए), शाम 6:15 बजे पद्मभूषण साजन मिश्रा (क्लासिकल वोकल) और शाम 7:45 बजे पंडित रोनू मजुमदार (बांसुरी)
  • 11 जनवरी को लालबाग पैलेस में शाम 5:00 बजे एम्मा(स्वीडन), शाम 6:15 बजे अदिति भागवत (कथक) और शाम 7:45 बजे शेक्रेड फ्लेम (जो अलवेरस, पुब्रयान चटर्जी, सत्याजीत तलवरकर)।
Back to top button