मध्य प्रदेश

मरीजों को बैठने के लिए पार्क विकसित करेगा हार्टीकल्चर डिपार्टमेंट

भोपाल

शहर के दो बड़े अस्पतालों हमीदिया और जेपी में मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए नवाचार किए जा रहे हैं। हमीदिया परिसर में हरियाली विकसित कर फूल रोपे जाएंगे। इसके साथ ही मरीजों और परिजनों को बैठने के लिए जगह-जगह पार्क विकसित कर यहां बेंच लगायी जाएंगी।

नई बिल्डिंग में अस्पताल प्रबंधन का हार्टीकल्चर डिपार्टमेंट मरीजों को बैठने के लिए पार्क विकसित करेगा। साथ ही गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में पार्क और लॉन बनाए जाएंगे। यह कार्य इसी माह शुरू कर दिया जाएगा।
जेपी में इको जांच: जेपी अस्पताल में हार्ट के रोगियों के लिए दो साल बाद इको और ट्रेडमिल टेस्ट की सुविधा शुरू होगी। इसके लिए 45 लाख की मशीनें खरीदी जा रही हैं। मार्च तक मरीजों को इलाज मिलने लगेगा। जेपी में 2013 से ही टीएमटी की सुविधा थी लेकिन 2020 में मशीन खराब हो गयी, तबसे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

ये सुविधाएं मिलेंगी
अस्पताल के टीएमटी मशीन और अन्य उपकरणों की खरीदी के लिए ड्रग कॉरपोरेशन ने मंजूरी दे दी है। मार्च तक खरीदी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। फिर मरीजों को सुविधाएं मिलेंगी।

Back to top button