मध्य प्रदेश

प्रशासनिक सर्जरी : चिकित्सा शिक्षा आयुक्त बने गोपाल डाड, जॉन किंग्सली को जल संसाधन व एनवीडीए का जिम्मा

सामान्य प्रशासन विभाग ने किए वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले

भोपाल। मप्र शासन ने बुधवार को सात आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। 2008 बैच के अधिकारी गोपाल चंद्र डाड को चिकित्सा शिक्षा विभाग का ओएसडी एवं आयुक्त बनाया गया है। जबकि 2004 बैच के जॉन किंग्सली ए आर को जल संसाधन विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) का सचिव पदस्थ किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची अनुसार आयुक्त चिकित्सा शिक्षा एवं सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग जॉन किंग्सली एआर को हटाकर जल संसाधन विकास विभाग एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग में सचिव पदस्थ किया गया है। उन्हें संचालक पुनर्वास एनवीडीए का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। गोपाल चंद्र डाड को ओएसडी सह आयुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं संचालक घुमंतु और अर्ध घुमंतु जनजाति से ओएसडी सह आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तथा अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं ओएसडी सह आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं संचालक घुमंतु व अर्धघुमंतु जनजाति (अतिरिक्त प्रभार) बनाया गया है। स्वाति मीणा नायक प्रबंध संचालक महिला वित्त विकास निगम तथा पदेन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग को सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। वे बाकी पदों से मुक्त की गई हैं।

वहीं, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप सचिव अभिषेक सिंह को मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव बनाया गया है। रत्नाकर झा उप सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा अपर प्रबंध संचालक राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी, प्रबंध संचालक राज्य सड़क परिवहन निगम भोपाल, तथा सीईओ इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (अतिरिक्त प्रभार ) को उप सचिव श्रम विभाग तथा सचिव भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं कल्याण आयुक्त असंगठित शहरी व ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल (अतिरिक्त प्रभार ) बनाया गया है। संजय कुमार जैन उप सचिव श्रम विभाग तथा सचिव भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं कल्याण आयुक्त असंगठित शहरी व ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल को उप सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा अपर प्रबंध संचालक राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी तथा प्रबंध संचालक राज्य सड़क परिवहन निगम एवं सीईओ इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी भोपाल (अतिरिक्त प्रभार ) बनाया गया है।

एसएएस के तबादले, आलोक सोनी को भेजा विमानन विभाग

राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं। अर्चना सोलंकी मुख्य महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को नगर पालिका चुनाव में निर्वाचन के लिए पदेन सहायक आयुक्त राज्य निर्वाचन बनाया गया है। सीएम कार्यालय में प्रभारी डिप्टी कलेक्टर और ओएसडी आलोक सोनी को विमानन विभाग में पदस्थ किया गया है। आवंटन अधिकारी संपदा संचालनालय राजेश यादव को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया है।

देखें, सामान्य प्रशासन द्वारा जारी सूची…

Back to top button