छत्तीसगढ़रायपुर

अमित जोगी ने कहा- लॉकडाउन में मुख्यमंत्री ने दारू बांटे, हमने राशन बांटे, पार्टी के पदाधिकारी पर सरकार ने एफआईआर किया, मैं अभारी हूं …

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । लॉकडाउन के दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने धरना-प्रदर्शन नहीं किया। हमने  लोगों के घर राशन पहुँचाकर उनकी मदद की- इसलिए नहीं कि हमारी वाह-वाही हो बल्कि इसलिए कि हम अपनों का बोझ बाँट सकें।

हमको नहीं मालूम था कि मुख्यमंत्री  के राज में छत्तीसगढ़ में दारू बाँटना जुर्म नहीं है लेकिन दाल और डालडा बाँटना धारा 188, 269, 270 IPC और एपिडेमिक ऐक्ट के अंतर्गत अपराध बन चुके हैं। मैं उनकी सरकार का आभारी हूँ कि उन्होंने इन धाराओं के अंतर्गत ज़िला अध्यक्ष नवनीत चाँद और अजीत जोगी आदिवासी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भारत कश्यप के विरुद्ध FIR की है।

दोनों की जान को जोखिम में डालके दूसरों की जनसेवा का इस से बड़ा प्रमाण कोई दूसरा प्रमाण नहीं हो सकता है। मेरा पिता स्वर्गीय अजीत जोगी को निश्चित रूप से आप दोनों पर गर्व होता।

Back to top button