छत्तीसगढ़बिलासपुर

शैलेश पांडेय ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कहा- अरपा नदी पर होने वाले निर्माण से प्रभावितों की समस्याओं का करे निराकरण …

बिलासपुर। विधायक शैलेश पांडेय ने कलेक्टर को एक पत्र लिखकर कहा है कि अरपा नदी के दोनों तरफ नाला और सड़क व दो बैराज निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस निर्माण से प्रभावित होने वाले तिलकनगर, वाल्मिकी मोहल्ला, बंधवापार और बहतराई के लोगों की समस्या भी सुनी जाए। मकान दिलाने का आश्वासन यहां के लोगों को दिया गया है। उनको शीघ्र मकान देने की कार्यवाही की जाए, जिससे बारिश होने के पूर्व वे अपने मकान में शिफ्ट हो सके। विधायक श्री पांडेय ने इस संदर्भ में कलेक्टर को जो पत्र लिखा है वह इस प्रकार है ….

आदरणीय कलेक्टर महोदय,

ज़िला बिलासपुर

सर सादर प्रणाम और आपकी कुशलता की कामना करता हु।शासन द्वारा आप बिलासपुर में नए ज़िलाधीश पदस्थ हुए इसको लिए मैं पूरी बिलासपुर की जनता की ओर से आपका अभिवादन और स्वागत भी करता हूँ और कामना करता हु कि बिलासपुर आपके कुशल नेतृत्व में नए इतिहास गढ़े।

सर एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि सबसे पहले मैं नागरिकों की समस्या और तकलीफे आपके सामने रखूं और शहर का विकास और जनता की उम्मीदें जिसके लिए मैं विधानसभा और शासन के विभागों से नए नए विकास की परियोजना स्वीकृत करवाते है उनका संचालन भी अच्छे से हो सके उसमे भी मेरी भागीदारी पूर्ण रूप से रहे इसका भी प्रयास करता हूँ।

सर बिलासपुर में अरपा के दोनों तरफ नाले और सड़क निर्माण का कार्य एवं अरपा में दो बैराज बनाने का कार्य किया जाना है इस हेतु प्रभावित क्षेत्र की जनता जैसे तिलक नगर,वाल्मीकि मोहल्ला के बहुत सारे लोग मिलने के लिए आये और अपनी समस्या भी मेरे सामने रखी। इसके अलावा बंधुआ पारा,नाग नागिन तालाब के पास बहतराई के लोग जो शासकीय मकानों में कब्जे से रह रहे थे वो भी अपनी पीड़ा रखने के लिए आये थे।

सर मेरा विश्वास है हमारी सरकार सभी को मकान दिलाएगी इसके लिए मुख़्यमंत्री जी और सभी मंत्री और विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी कार्य कर रहे है।

सर जनता की शिकायतों को आपसे साझा कर रहा हु इस आशा से कि उनका संभव निराकरण किया जा सके।

–तिलक नगर और वाल्मीकि मोहल्ला के लोगो का कहना है कि उनके लिए मकान वही बना कर दिया जाए और शिफ्टिंग के लिए पर्याप्त समय भी दिया जाए ताकि उनके परिवार को कोई क्षति न हो और कोरोना के संकट से भी उनको बचाया जाए।

— बंधुआ पारा और बहतराई के लोगो का कहना है कि निगम द्वारा कभी भी कोई नोटिस नही दिया गया और अचानक उनका कब्जे से हटा दिया गया जिससे उनके परिवार सड़क में आ गए है और न सर पे छत है वो अपने परिवार को इस समय कहाँ लेकर जाए। कोरोना के संकट के समय क्या अभी ये करना उचित था। उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा की जवाबदारी लिया जाए।

— जिन लोगो ने मकानों के फॉर्म भरे हुए है उनके मकानों को उन्हें शीघ्र दिया जाए ताकि उनके लिए भी छत हो सके जिससे वो अपने परिवार का पालन सही से कर सके।

महोदय उक्त समस्त बातों को आपके समक्ष एक जनप्रतिनिधि और जनता के सुख दुख का साथी होने के नाते आपसे कह रहा हु। मेरे पास उनके पत्र और आवेदन भी है। आपसे निवेदन और विनती है कि उनकी समस्यायों को संभव निराकरण किया जाए।

सादर प्रणाम

शैलेश पाण्डेय

विधायक,बिलासपुर

दिनांक 7 जून 2020

कॉपी : आयुक्त महोदय, नगर निगम बिलासपुर

Back to top button