मध्य प्रदेश

नर्सिंग कॉलेजों को लेकर अच्छी खबर: मान्यता रद्द होने वाले कॉलेजों को मिलेगा एक और मौका

भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज मान्यता रद्द मामले में जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। मान्यता रद्द होने वाले कॉलेजों को एक और मौका मिलेगा। मामले में सोमवार और मंगलवार को नर्सिंग कॉलेज संचालकों की सुनवाई होगी। कल नर्सिंग कॉलेज के प्रतिनिधि सुनवाई के लिए सतपुड़ा भवन में एकत्रित होंगे। बता दें कि प्रदेश के 60 कॉलेजों को मान्यता नहीं मिली थी। 2022-23 के सेशन में 60 कालेजों को मान्यता नहीं मिली है। उक्त सभी कॉलेज नर्सिंग काउंसिल के मापदंडों पर खरे नहीं उतरे थे। नर्सिंग काउंसिल की तरफ से नर्सिंग संस्थाओं को अंतिम मौका मिला है। सोमवार और मंगलवार को नर्सिंग कॉलेज संचालकों की सुनवाई होगी। मान्यता रद्द होने के बाद 60 कॉलेजों द्वारा अभ्यावेदन प्रस्तुत किए गए थे।

Back to top button