मध्य प्रदेश

द्रोणाचार्य अवार्डी पूर्व कोच नंदी को तलाश है एक और दीपा की

ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तलाश जारी

दीपा कर्माकर और कोच बिश्वेश्वर नंदी (फाइल)

भोपाल। द्रोणाचार्य अवार्डी और पूर्व भारतीय राष्ट्रीय जिम्नास्टिक कोच बिश्वेश्वर नंदी ग्वालियर में लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 में ओलंपियन दीपा कर्माकर की तरह नई जिम्नास्ट की तलाश कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वे दीपा के कोच रहे हैं। पूर्व कोच श्री नंदी ने कहा, “मैं दूसरी दीपा की तलाश कर रहा हूँ।” ग्वालियर में जिम्नास्ट प्रतियोगिताएँ चल रही हैं। उभरती प्रतिभाओं के प्रदर्शन से प्रसन्न होकर उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं में क्षमता है कि वे आगे चल कर चमत्कार कर सकते हैं।

पूर्व कोच श्री नंदी ने कहा कि वे ग्वालियर में युवा प्रतिभाओं की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने ऑल-राउंड आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक इवेंट में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता और हावड़ा के संतरागाछी की रहने वाली एक युवा लड़की प्रतिष्ठा सामंत को चुना था। लड़की नंदी के अधीन अभ्यास करने के लिए अगरतला चली गई। उसे कड़ी मेहनत करने की जरूरत है।

पूर्व कोच श्री नंदी ने खेलो इण्डिया यूथ गेम्स के आयोजन की जमकर तारीफ की। यह स्पर्धा युवा एथलीटों के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध करा रही है। यह स्पर्धा खिलाड़ियों के खेल में सुधार करने और बाद में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने में मदद करती है। खेलो इंडिया ने एथलीटों के प्रदर्शन को परिष्कृत किया है, जिससे आगे चल कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है।

Back to top button