मध्य प्रदेश

पुलिस थानों में दें साइन लेंग्वेज की बेसिक ट्रेनिंग : नि:शक्तजन आयुक्त संदीप रजक

भोपाल। नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त संदीप रजक ने कहा है कि दिव्यांग अपना पक्ष खुद रख सकें इसके लिए प्रदेश के सभी थानों में साइन लेंग्वेज की बेसिक ट्रेनिंग कराई जाये। सभी थानों में दो व्हील चेयर, रेम्प, रेलिंग और ब्रेल साइनेज की व्यवस्था भी सुनिश्चित हो। श्री रजक ने यह बात जबलपुर में केंट थाना के निरीक्षण के दौरान कही।

उन्होंने कहा है कि विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजन विशेष रूप से बौद्धिक दिव्यांगजन के साथ घटित होने वाली घटनाओं के प्रति पुलिस विशेष संवेदनशीलता के साथ काम करे। सभी श्रेणी के दिव्यांगजन से संबंधित प्रशिक्षण से दिव्यांग महिलाएँ अपनी शिकायत बेहतर ढंग से रख सकेंगी। श्री रजक ने नवनिर्मित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण भी किया। भवन में सीसीटीवी कैमरा और लिफ्ट सुविधा के लिए केन्द्र शासन की सिपडा योजना में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में प्रत्येक सोमवार को होने वाले मेडिकल बोर्ड में डीडीआरसी के विषय-विशेषज्ञ अवश्य उपस्थित रहें। उन्होंने दिव्यांगजन को ट्रायसिकिल और कान की मशीन का वितरण किया।

Back to top button