Uncategorized

उगाही केस में पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह एक्शन, लुक आउट नोटिस जारी होना शुरू …

मुंबई । पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ धन उगाही के मामले में ठाणे पुलिस ने अब सभी 28 आरोपियों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। ठाणे के सीनियण पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस प्रक्रिया में थोड़ा समय लगेगा लेकिन टीम ने नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। इससे पहले मंगलवार को मामले में शिकायतकर्ता ने ठाणे जोन वन के डिप्टी पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर आरोपियों के शहर से भागने की आशंका जाहिर की थी।

शिकायतकर्ता के वकील सागर कदम ने कहा, ‘हमने डीसीपी को चिट्ठी लिखकर अवगत कराया है कि इस मामले के कुछ आरोपियों के पास निजी हथियार हैं जिन्हें अभी तक पुलिस ने बरामद नहीं किया है। सभी आरोपियों के पास उनके पासपोर्ट हैं, जिससे उनके भारत से भागने की आशंका है। अगर उन्हें जल्द गिरफ्तार न किया गया तो वे मेरे और अन्य शिकायतकर्ताओं के खिलाफ दबाव बनाने के इरादे से झूठे केस दर्ज कर सकते हैं।’

वकील आगे कहा, ‘वे अपराध से जुड़े सबूत भी नष्ट कर सकते हैं और गवाहों पर भी दबाव बना सकते हैं। इसलिए मेरे मुवक्किल ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का निवेदन किया था। मेरे मुवक्किल आरोपियों का पता बताने और सबकी गिरफ्तारी में पुलिस की मदद करने को तैयार हैं।’

अब ठाणे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने शुरू कर दिए गए हैं।

 

Back to top button