Uncategorized

कोरोना : साक्षात्कार टलने से लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थी ने की आत्महत्या …

पुणे। कोविड-19 महामारी के चलते महाराष्ट्र के पुणे के हडपसर में सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम साक्षात्कार नहीं होने के चलते कथित रूप से तनाव में आए 24 वर्षीय एमपीएससी अभ्यर्थी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। घटना के बाद मामले की पुलिस गंभीरता के साथ पड़ताल कर रही है।

हडपसर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक स्वप्निल लोनकर ने 2019 महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाएं पास कर ली थीं और वह अंतिम साक्षात्कार की प्रतीक्षा कर रहा था। उसने 2020 प्रारंभिक परीक्षा भी पास कर ली थी।

वरिष्ठ निरीक्षक बालकृष्ण कदम ने कहा, ”उसने 30 जून को अपने घर में फांसी लगा ली। उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा जिसमें कहा गया है कि साक्षात्कार नहीं होने के कारण नकारात्मकता की भावना पैदा हो रही है और उसके आयु सीमा पार करने का जोखिम है। उसने यह भी कहा कि वह निराश था। उसके परिवार को उससे बहुत उम्मीदें थीं।”

Back to top button