मध्य प्रदेश

त्रिस्तरीय पंचायत के तीनों स्तंभों को गांवों के विकास के लिए कार्य करना होगा: राधा सुधीर पटेल

ग्राम तिलक सिंदूर में त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण और मिलन समारोह

सिवनी मालवा। ग्राम तिलक सिंदूर में त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण और मिलन समारोह का कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए शासन की योजनाओं को बनाने और विकास के कार्य पूर्ण कराने के लिए सभी नवनिर्वाचित पंचायत के जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण रखा गया था।

इसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल ने कहा कि पंचायत स्तर पर आवश्यक कार्यों को पूर्ण कराने के लिए योजना बनाकर पंचायतों के कार्यों को करना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। त्रिस्तरीय पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण और मिलन समारोह में जिला पंचायत सांसद प्रतिनिधि सुधीर पटेल ने बताया कि प्रत्येक सरपंच को ग्राम के लोगों के साथ मिलकर पंचायत के विकास के लिए आवश्यक कार्यों की सूची बनाकर उन कार्यों को कैसे शासन की मदद से पूर्ण कराए जाएं, उसकी योजना बनाकर पंचायत की ग्राम सभा में प्रस्ताव पास करते हुए जनपद पंचायत और जिला पंचायत तक पहुंचाने का कार्य करना होगा। जिस पर जिला पंचायत आवश्यक योजनाओं को चयनित कर आवश्यक राशि उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। इससे सरपंच अपने ग्राम का विकास कर सकेंगे और शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को दिया जा सकेगा। हम सभी जनप्रतिनिधियों को इसका विशेष ध्यान रखना होगा। यदि शासन की योजना का कोई पात्र हितग्राही छूटता है तो जनप्रतिनिधि की बहुत बड़ी भूल होगी कि वह ग्राम पंचायत के पात्र हितग्राही को शासन की योजना का लाभ नहीं दिला पाया।

पात्र जरूरतमंदों को दिलाएं योजनाओं का लाभ

इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि कच्चे मकान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, खुले में परिवार के सदस्य सोच के लिए नहीं जाएं उसके लिए प्रत्येक परिवार के लिए शौचालय का निर्माण करने के लिए परिवार को प्रेरित करें। यदि शौचालय का निर्माण परिवार द्वारा होता है तो पंचायत प्रोत्साहन की राशि परिवार के मुखिया के खाते में दें। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन योजना का लाभ 60 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले गरीब परिवारों के वृद्धों को पेंशन स्वीकृत कराकर पहुंचाएं। वहीं, पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड संबल कार्ड और भवन निर्माण और कर्मकार मंडल के कार्ड बनवाएं, जिससे कि शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि जिला पंचायत सभी पंचायतों के लिए विकास कार्यों की योजना के क्रियान्वयन के लिए हमेशा तत्पर रहेगी, जिससे कि ग्राम पंचायत का विकास हो सके। उन्होंने इस प्रशिक्षण और मिलन समारोह की आयोजक तिलक सिंदूर समिति की सराहना की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राधा सुधीर पटेल, जिला पंचायत सदस्य मधु धुर्वे, ज्योत्स्ना ब्रज पटेल, प्रेमवती मवासे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी, चंद्रगोपाल मलैया, अनुग्रह गौर, अरुण गालर, प्रदेश प्रवक्ता शिवराज चंद्रोल, राजेश गौर मिसरोद, नवल पटेल, हेमचंद कश्यप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, गब्बर पटेल समेत जनपद सदस्य और सिवनी मालवा, केसला व नर्मदापुरम के सरपंच उपस्थित रहे।

Back to top button