राजस्थान

Dholpur: रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के अंतर्गत पुनर्विकास का हुआ शिलान्यास

धौलपुर.

सांसद राजोरिया ने बताया अमृत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत धौलपुर रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिससे आमजन को लाभ मिलेगा। वर्ष 2024-25 के बजट में 9782 करोड़ रूपए आवंटन किया गया है जो अभी तक का सर्वाधिक बजट आवंटन है। राजस्थान में 53 हजार करोड़ रूपए के निवेश से बहुत तेजी से कार्य किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल रूप से 554 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास एवं 1500 आरओबी, आरयूबी का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें आगरा मंडल के 7 अमृत स्टेशनों का शिलान्यास एवं 35 आरओबी, आरयूबी का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस योजना के तहत, भारतीय रेलवे के उन्नयन एवं आधुनिकीकरण के लिए 1309 स्टेशनों की पहचान की गई है। धौलपुर स्टेशन इस योजना के तहत चिन्हित स्टेशनों में से एक है।

27.85 करोड़ रुपये की आयेगी लागत
आगरा मंडल के धौलपुर स्टेशन अमृत स्टेशन योजना के तहत लगभग 27.85 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है। इसमें स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है।

ये रहेगी सुविधा
प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 'एक स्टेशन एक उत्पाद, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठक के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं शामिल है। इस योजना में इमारत में सुधार, स्टेशन को शहर के दोनों तरफ से एकीकृत करना, मल्टी-मॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार 'रूफ प्लाजा', चरणबद्धता और व्यवहार्यता की व्यवहार्यता की भी परिकल्पना की गई है। रेलवे स्टेशन धौलपुर में कार्य के अंतर्गत परिसर क्षेत्र का विकास, उद्घोषणा प्रणाली, वाइड एफओबी, डिजिटल प्लेटफार्म घड़ी, एफओबी लिफ्ट, हाई मास्ट टावर, बेंच, सीसीटीवी, प्लेटफार्म शेड, कोच गाईडेंस डिस्प्ले बोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, डू कलर डिस्प्ले बोर्ड, अग्रभाग सुधार है।

Back to top button