राजस्थान

विपक्षी गठबंधन पर मोदी ने साधा निशाना, कहा- UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए अपना नाम किया I.N.D.I.A…

जयपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा कहा कि अगर उन्हें इंडिया की चिंता होती तो विदेश जाकर भारत की निंदा करते क्या. अगर, इन्हें इंडिया की चिंता होती तो क्या ये सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते. अगर, इन्हें इंडिया की चिंता होती तो क्या ये गलवान में सैनिकों की शहादत पर सवाल पूछते.

पहले के जमाने में कोई कंपनी बदनाम हो जाए, तो तुरंत कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर अपना कारोबार शुरू कर लोगों को भ्रमित करने का काम करते थे. कांग्रेस और उसके साथियों की जमात ऐसी फ्राड कंपनियों की नकल कर रही है. UPA के कुकर्म लोगों को याद न आए इसलिए इन लोगों ने नाम UPA से बदलकर I.N.D.I.A. कर दिया है. यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में आयोजित जनसभा में कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर हैं. उन्होंने सीकर में 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं. साथ ही पीएम प्रणाम योजना और किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर सात का शिलान्यास भी किया.

पीएम मोदी ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. पेपर लीक उद्योग चल रहा है. राजस्थान के युवा काबिल हैं, लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद कर रही है. यहां सत्ताधारी दल के लोगों पर ही पेपर लीक माफिया होने का आरोप लग रहा है. युवाओं को पेपर लीक माफिया से बचाने के लिए कांग्रेस को हटाना ही होगा.

पीएम मोदी ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है तब विकास काम में रोड़े अटकाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने राजस्थान वासियों से वादा किया था कि हर घर नल से जल दूंगा, लेकिन राजस्थान सरकार इसे भी अटका कर रखना चाहती है. राजस्थान को 7 मेडिकल कॉलेज और एकलव्य स्कूल भी केंद्र सरकार ने दिए हैं. केंद्र सरकार हमेशा से राजस्थान के विकास के लिए पैसे भेज रही है. 9 साल में राजस्थान को 4 लाख करोड़ रुपये भेजे हैं.

सभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीकर में 9 करोड़ किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपये जारी किए हैं. साथ ही पीएम प्रणाम योजना और किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर सात का शिलान्यास भी किया.

Back to top button