राजस्थान

दौसा : फ्लिपकार्ट के नाम से गोदाम बनाकर 1 करोड़ का लूटा माल

दौसा.

दौसा जिला पुलिस ने अन्तर्राज्यीय मेवात गैंग के एक नए गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के कब्जे से एक करोड़ रुपये का चुराया हुआ मिल्क पाउडर भी बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी जैद अहमद सहित कुल 8 आरोपी फरार हैं। वहीं, दौसा की एसपी वन्दिता राणा ने बताया कि दौसा के महुआ थाना क्षेत्र में मिल्क पाउडर के गोदाम से एक ट्रक मिल्क पाउडर लेकर हरियाणा की ओर रवाना किया गया।

लेकिन गिरोह ने ट्रांसपोर्टर और ट्रक चालक की मिलीभगत से बीच रास्ते से ही ट्रक को चुरा लिया था। वहीं जिस व्यापारी के यहां इस ट्रक की डिलीवरी होनी थी, वहां मिल्क पाउडर जब नहीं पहुंचा. तो मिल्क पाउडर फैक्ट्री के मालिक ने 10 जनवरी को महुआ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। बता दें कि पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी मिल्क पाउडर को मेवात हरियाणा, यूपी या दिल्ली की तरफ ले जाने के बजाय उसे राजस्थान के ही शेखावाटी में ले गए हैं। जिसके बाद दौसा पुलिस ने झुंझुनू जिले में दबिश दी तो पुलिस को झुंझुनू जिले में मिल्क पाउडर से भरे 1153 कट्टे बरामद हुए।

फास्टेग सिस्टम भी चेंज किया
बताया जा रहा है कि अंतर्राज्यीय मेवात गैंग के तस्करों की सूचना मिलने पर 1 करोड़ रुपए के 1,153 मिल्क पाउडर के कट्टे नवलगढ झुन्झुनु से बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए 1 कट्टे की कीमत 8,000 रुपए है। इस घटना क्रम पुलिस को बता चला कि चालक चेंज कर घटना को अंजाम दिया गया है। अंतर्राज्यीय मेवात गैंग के तस्करों द्वारा घटना से पूर्व ट्रक का जीपीएस सिस्टम बंद कर लिया गया था. इतना ही नहीं ट्रक का फास्टेग सिस्टम भी चेंज किया था।

गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तारी किए गए अकरम पुत्र खलील अहमद मेव मुसलमान निवासी सिगार पुलिस थाना बिछोर जिला मेवात, हरियाणा, साजिद पुत्र सुलेमान मेव मुसलमान निवासी कन्साली पुलिस थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा, साबिर पुत्र अब्दुल गफ्फार मेव निवासी सिगार पुलिस थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा, जुबेर पुत्र उस्मान मेव निवासी सिगार पुलिस थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा फरार मुल्जिम शामिल है।
 

फरार अपराधी
जैद अहमद पुत्र उस्मान जाति मेव मुसलमान निवासी सिगार पुलिस थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा, राहुल पुत्र हारून मेव मुसलमान निवासी उटोन पुलिस थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा, आरिफ मेव मुसलमान निवासी नौगांवा पुलिस थाना नौगांवा जिला अलवर, कपिल पुत्र दीपचन्द जाट निवासी सिंगनोर पुलिस थाना गुढ़ागौडजी जिला झुन्झुनु, साबुददीन पुत्र खलील अहमद मेव मुसलमान निवासी सिगार पुलिस थाना बिछोर जिला नूंह मेवात हरियाणा, सतवीर समेत अन्य 2 अज्ञात अपराधी शामिल हैं।

Back to top button