राजस्थान

दौसा पुलिस ने मारपीट पैसे निकलने वाले दो फरार बदमाशों को धर-दबोचा

दौसा.

यूपीआई पिन पता करके खाते से जबरन रुपये निकालने के आरोप में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की और फिर उसका मोबाइल छीनकर उससे यूपीआई पिन पता कर खाते से पैसे निकाल लिए। दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजिता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 16 जुलाई 2023 का है।

पीड़ित प्रेमचन्द प्रजापत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि लोटवाड़ा पैदल बांदीकुई की तरफ आते हुए मोटूका रुपबास के तिबारे पर पीछे से आ रही एक कार में बैठे लोगों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की और जबरन गाड़ी में बैठाकर दूर ले गए। वहां फिर से उसके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपियों ने पीड़ित से उसका यूपीआई पिन पता करके उसके खाते से दो बार में 36 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। सीसीटीवी और अन्य रिकार्ड खंगालने के बाद उपयोग में ली गई कार की जानकारी मिली। पुलिस ने इस दिशा में अपनी जांच को आगे बढ़ाया और पिंटू मीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाकी दो फरार आरोपियों रिंकू मीना व आशीष को पुलिस ने 1 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन दोनों फरार आरोपियों पर तीन-तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

Back to top button