मध्य प्रदेश

देश का 75वां गणतंत्र दिवस: भोपाल अंचल में गणत्रंत दिवस की धूम, विदिशा में मंत्री विश्वास सारंग ने फहराया तिरंगा

भोपाल
देश का 75वां गणतंत्र दिवस शुक्रवार को उत्‍साहपूर्वक मनाया जा रहा है। जगह-जगह ध्‍वजारोहण, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। भोपाल अंचल के विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, गुना, रायसेन, राजगढ़ आदि जिलों में भी गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला स्‍तर पर आयोजित कार्यक्रमों में कहीं मंत्रियों ने तो कहीं कलेक्‍टर ने ध्‍वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

विदिशा में खेल व सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने फहराया तिरंगा
विदिशा में पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्‍य समारोह में प्रदेश के सहकारिता व खेल-युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने राष्‍ट्रध्‍वज फहराया और परेड की सलामी ली। मंत्री सारंग ने इस मौके पर नगरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। इस अवसर पर स्‍कूली बच्‍चों द्वारा नृत्‍य प्रस्‍तुतियां भी दी गईं।

हरदा में राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय नेहरू स्टेडियम मैदान पर राज्यमंत्री कृष्णा गौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कलेक्टर, एसपी के साथ चार पहिया वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद शांति के प्रतिक रंग बिरंगे गुब्बारे समान में छोड़े गए। इस मौके पर राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। परेड में जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी एवं स्काउड गाइड के जवान परेड में शामिल हुए।

Back to top button