मध्य प्रदेश

हमें पूरा विश्वास है कि वे कांग्रेस का साथ देंगे, पार्टियों के बागियों को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान…

इंदौर. विधानसभा चुनाव के लिए आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. सुबह 11 बजे से शुरू नाम वापस लेने की प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक चलेगी. जिसको लेकर राजनैतिक दलों ने अपनी अपने बागियों को मनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. नाम वापसी के आखिरी दौर में मान-मनौव्वल का दौर जारी है. इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान सामने आया है.

कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लगभग सभी बागी, जो लोग दुखी थे उनसे हमने चर्चा की है और हमें पूरा विश्वास है कि वे कांग्रेस का साथ देंगे… कई सारे (नामंकन वापस) करेंगे. इधर, भोपाल जिले की हुजूर सीट से निर्दलीय नामांकन भरने वाले जितेंद्र डागा कांग्रेस पार्टी के समर्थन में नामांकन वापस करेंगे. सुबह बंद कमरे में एक घंटे तक दिग्विजय सिंह से डागा की मुलाकात हुई थी.

वहीं दूसरी ओर लक्ष्मी टॉकीज स्थित विधायक आरिफ अकील के निवास पर पूरे परिवार की बैठक चल रही है. यहां पर चाचा आमिर अकील भतीजे के लिए नामांकन वापस ले सकते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस की थोड़ी मुश्किलें कम हो सकती है. कमलनाथ का दावा है कि सभी बागी कांग्रेस प्रत्याशियों का साथ देंगे.

बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों का दावा है कि उनके वरिष्ठ नेताओं ने बागियों से चर्चा कर ली है और नाम वापस लेने के लिए उन्हें मना लिया है. हालांकि शाम 5 बजे तक स्थिति बिलकुल स्पष्ट हो जाएगी.

Back to top button