दुनिया

कोरोना का असर : सेंसेक्स 2500 अंक टूटा, डूब गए 10 लाख करोड़

मुंबई {संदीप सोनवलकर} । कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट का दौर जारी है। गुरुवार की सुबह खुलते ही सेंसेक्स में 2500 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी 760 अंक से ज्यादा गिर गया है। एक अनुमान के अनुसार पिछले तीन दिन में बाजार की गिरावट के कारण निवेशकों के दस लाख करोड़ रुपए का नुकसान पूरी दुनिया में हुआ है।

अकेले भारत में ही ये नुकसान दो लाख करोड़ रुपए का माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि अगर अगले कुछ दिनों तक यही हालात रहे तो बड़ी कंपनियों के शेयर भी टूट जाएंगे। सबसे ज्यादा नुकसान म्युचुअल फंड में हो रहा है और उनका वेल्युएशन कम हो रहा है।

अपनी बचत का करीब 8 लाख रुपए म्युचुअल फंड में लगाने वाले मनोज कुमार के निवेश की कीमत तीन दिन पहले तक नौ लाख रुपए थी जो अब एक लाख रुपए कम हो गई है। इससे उनका निवेश गड़बड़ा गया है। अब उनके पास लंबे समय तक रुके रहने के अलावा और कोई चारा नहीं है।

हालांकि कुछ जानकारों को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत कम होने का फायदा भारत को मिलेगा लेकिन दाम दो महीने तक कम रहे तो। मगर कोरोना का नुकसान इस पर बहुत भारी पड़ रहा है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजारों में गिरावट दुनिया में कोरोना की वजह से रुकी आर्थिक गतिविधियों से आ रही है। इस गिरावट में निवेशकों को 9.82 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अमेरिकी बाजार कोरोना वायरस से घबरा गए हैं। बुधवार के कारोबार में Dow 1460 अंक फिसल गया था। Dow बुधवार को अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी नीचे आ गया था। इसके साथ ही Nasdaq और S&P 500 भी 5 फीसदी तक गिरे थे। एशिया में भी कमजोरी नजर आ रही है। इस बीच SAUDI ARAMCO को प्रोडक्शन बढ़ाने के निर्देश मिलने के बाद क्रूड कीमतों में 4 फीसदी की कमी आई है। ब्रेंट 36 डॉलर के करीब पहुंच गया है। कंपनी 10 लाख बैरल रोजाना उत्पादन बढ़ा सकती है।

मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवली

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज भारी गिरावट के साथ हुई है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवली नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज भारी गिरावट नजर आ रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंक निफ्टी में 5.5 फीसदी की कमजोरी

आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी 5.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 25000 के आसपास आ गया है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 4.6 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 4.15 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 3.2 फीसदी, आईटी इंडेक्स में करीब 5 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 6.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में करीब 7 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 3.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में करीब 6 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

62 पैसे कमजोर होकर खुला रुपयारुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 62 पैसे की कमजोरी के साथ 74.25 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 46 पैसे की मजबूती के साथ 73.63 के स्तर पर बंद हुआ था।

Back to top button