लखनऊ/उत्तरप्रदेशछत्तीसगढ़दुनियादेशधर्मनई दिल्ली

आवाजें कुचलने का आरोप, BJP को बताया अहंकारी, जंतर-मंतर पहुंचीं प्रियंका गांधी बोलीं- इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे, सरकार क्यों बचा रही …

दिल्ली के जंतर मंतर पर भाजपा समर्थित सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी आ गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पहलवानों से मुलाकात की. इस दौरान प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने BJP को बताया अहंकारी और आवाजें कुचलने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि सरकार भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को क्यों बचा रही है ?.

धरना स्थल पर पहुंचीं प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की दलीलों को नजरअंदाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब “एक पार्टी और उसके नेताओं का अहंकार” आसमान में होता है, तो ऐसी आवाजें कुचल दी जाती हैं. कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा समर्थित सांसद बृजभूषण शरण सिंह के डर के कारण पहलवान अपने मन की बात नहीं कह पा रहे हैं।

इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की ये बेटियां जब मेडल जीतकर आती हैं तो हम सब गौरवान्वित होते हैं, लेकिन आज वही बेटियां न्याय के लिए सड़क पर बैठी हैं, तो कोई सुनने को तैयार नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि आरोपी को पद से हटाया जाए ताकि वो पद का दुरुपयोग कर खिलाड़ियों पर दबाव न बनाए. साथ ही जो FIR दर्ज हुई है उसकी कॉपी दिखाई जाए.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा समर्थित सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावा नाबालिग पहलवान की शिकायत पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा समर्थित सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है.

Back to top button