छत्तीसगढ़रायपुर

मेड़पार में 50 गायों की मौत, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश, धरमलाल ने कहा- पशुपालकों को मिले मुआवजा तो अमित जोगी ने कहा- गोहत्या का पाप न लें भूपेश बघेल

बिलासपुर। तखपुर विकासखंडक के ग्राम मेड़पार में 50 से अधिक गायों की मौत हो गई है। जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गायों की मौत को बेहद दुखद बताते हुए मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कहा कि पशुपालकों को मुआवजा देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए कहा कि लगातार प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रही है। सरकार ऐसी घटनाओं की अनदेखा न करें।

 

बता दें कि बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के मेड़पार गांव के एक पुराने जर्जर भवन में 100 से अधिक मवेशियों को रखा गया था, जिसमें से 50 अधिक मवेशियों की मौत होने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। मृत पाय गए मवेशियों में अधितकर गाय हैं. फिलहाल, मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है।

इस संबंध में तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि ग्राम मेड़पार बाज़ार में गायों की मौत का मामला बेहद गंभीर है, पुराने पंचायत भवन में गायों को बंद किया गया था, दम घुटने से जानवरों की मौत हुई है। अस्थाई गौठान बंद कमरे की दीवार तोड़ करके बाहर निकाला गया है, विधायक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि तखतपुर इलाके में हुई गायों के मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना हिर्री में पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 13 एवं आईपीसी की धारा 429 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। आगे इस मामले में विवेचना की जा रही है।

  धरमलाल कौशिक ने कहा- पशुपालकों को मिले उचित मुआवजा  

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक बयान में कहा कि दो दिन पूर्व इस तरह की एक घटन बिलासपुर के गौठान में हुई और आज की यह घटना बेहद गंभीर है। एकसाथ 50 गायों की मौत हो जाना मामूली बात नहीं है। सरकार एक तरफ गोधन योजना का ढिंढोरा पीट रही है और दूसरी तरफ प्रदेश में गायों की मौत हो रही है, यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने पशुपालकों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी की है।

   गोहत्या का पाप न लें भूपेश बघेल : अमित जोगी   

मेड़पारबज़ार के जर्जर पंचायत भवन को अस्थायी गौठान-जिसमें बमुश्किल 7 गाय की जगह भी नहीं है-में #गोधनन्याय योजना के अंतर्गत आपकी सरकार ने 70 गायों को ज़बरिया ठूँस दिया।इसके परिणाम का विडीओ @ChhattisgarhCMO से साझा कर रहा हूँ।क्या ये 45 गायों की #गौहत्या नहीं? मैंने @jantacongressj जिला अध्यक्ष सर्वश्री ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, फूलचंद लहरे, विक्रांत तिवारी, सुब्रत जाना, विनोद घृतलहरे से निवेदन किया है की वो तत्काल घटनास्थल जाकर मुझे वस्तुस्थिति से अवगत कराएँ।@INCChhattisgarh कृपया गोबर बेचने की उत्सुकता में अपने सिर गौहत्या का पाप न लें!।

Back to top button