बिलासपुर

केंद्र सरकार के खिलाफ आज कांग्रेसियों ने हल्ला बोला

मरवाही। विगत कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर राज्य व केंद्र सरकार में तकरार है। इसी के मद्देनजर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मरवाही व स्थानीय किसानों के द्वारा   मरवाही तहसील ऑफिस के सामने एक दिवसीय धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला गया। आज के इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से स्थानीय कांग्रेस नेता गुलाब सिंह राज ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला और उन्हें किसान विरोधी बताया। वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ से सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार केंद्र सरकार से पैसा नही मांग रही है हमारी मांग केवल इतना है कि केंद्र सरकार अपने हिस्से का चावल राज्य सरकार से खरीदे बस।

जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मोहन लाल शुक्ला ने अपने व्यक्त्व में कहा कि आज भाजपा का असली चेहरा किसानों को दिख गया और और किसानों से मांग की वे आने वाले सभी चुनाव में भाजपा का बायकॉट करने की मांग की। वहीं जिला कांग्रेस के महामंत्री नारायण शर्मा ने भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए आगामी चुनाव में सबक सिखाने की बात कही।

आज के विरोध प्रदर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गुलाब सिंह व नारायण शर्मा को मरवाही ब्लॉक का प्रभारी बनाया गया था। मरवाही जनपद कार्यालय के सामने मरवाही के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला

बैल गाड़ी में चढ़कर दर्ज करवाया विरोध

आज के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता गुलाब सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला प्रवक्ता मोहन लाल शुक्ला, जिला महामंत्री नारायण शर्मा, सासंद प्रतिनिधि राकेश मसीह, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष भानू ओटावी, जिला सदस्य कौसिल्या ओटावी, जिला सचिव हरीश राय, ब्लॉक उपाध्यक्ष अजय राय, विवेक पोर्ते, राजेन्द्र ताम्रकार, युवक कांग्रेस अध्यक्ष शुभम पेन्द्रों, भोला सिंह, बेचू अहिरेश, दया वाकरे, प्रफुल्ल प्रकाश, ओमबति पेंद्ररो, मालती सिंह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता, व किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button