छत्तीसगढ़

कोरबा नगर निगम के चार और टेंडर संदेह के दायरे में

कोरबा (गेंदलाल शुक्ल)। नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 4 में एक टेंडर के फर्जी पाए जाने के बाद चार और टेंडर संदेह के दायरे में आ गए हैं। इन सभी चार टेंडर के औचित्य की समीक्षा और प्रावधानों का भौतिक सत्यापन आवश्यक प्रतीत हो रहा है।

नगर निगम कोरबा में फर्जी टेंडर के जरिए करोड़ों रुपयों का लगातार घपला किए जाने की चर्चा हमेशा सुनने में आती रही है लेकिन प्रमाणिक रूप से हाल ही में घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। नगर निगम कोरबा के नव पदस्थ युवा कमिश्नर राहुल देव आईएएस पिछले दिनों निर्माण स्थलों का निरीक्षण करने के लिए वार्ड नंबर 4 में पहुंचे। उन्होंने एक टेंडर के कार्यस्थल का मुआयना किया तो पता चला कि मौके पर किसी भी तरह के कार्य की जरूरत ही नहीं है, जबकि नगर निगम ने 49 लाख  रुपयों की लागत से सड़क निर्माण और नाली पर स्लैब लगाने के कार्य का टेंडर आहूत कर  वर्क आर्डर भी जारी कर दिया था । आयुक्त ने उक्त निविदा क्रमांक 53639 –  वार्ड क्रमांक 4 में खुशबू जनरल स्टोर से गांधी चौक तथा शिव मंदिर से नूर मोहम्मद के घर तक सीसी रोड व नाली कवरिंग का कार्य को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर निगम को 49 लाख रुपयों की क्षति से बचाया।

 लेकिन इसी कड़ी में नगर निगम के चार अन्य टेंडर सन्देह के दायरे में आ गए हैं। टेंडर नम्बर 53641- दुरपा रोड कदम पेड़ से शिव मंदिर कल्वर्ट शिव मंदिर से कौशल प्रसाद के घर, ठाकुर देव मंदिर से शिव मंदिर कल्वर्ट तक सीसी रोड व नाली कवरिंग का कार्य, टेंडर नम्बर 53642 –  आदिले चौक से प्रताप कुआं, लवली केयर स्कूल, स्माइल कबाड़ी के घर से चौक तक, शिव मंदिर से कोऑपरेटिव बैंक गली तथा फुलवारी मोहल्ला में सीसी रोड तथा नाली कवरिंग का कार्य वार्ड, टेंडर नम्बर 53643 –  मुस्लिम जमात खाना से नदी आंगनबाड़ी से खुदरा घाट तथा बड़ा खान हाउस से नदी तक सीसी रोड व नाली कवरिंग का कार्य, टेंडर नम्बर 53644 – विश्वनाथ मंदिर से ज्योति पांडे के घर तथा कुमार मोहल्ला और सनत दीवान के घर तक सी सी रोड तथा नाली कवरिंग का कार्य और टेंडर नम्बर 53645 –   अग्रसेन चौक से दुरपा रोड लवली केयर स्कूल रेलवे लाइन तक सीसी रोड तथा नाली कवरिंग कार्य का टेंडर नगर निगम ने किया है।

कोरबा ज़ोन के इन सभी टेंडर को लेकर चर्चा है कि ये काम होना ही नही है। बल्कि लीपापोती कर करीब एक करोड़ रुपयों की साजिश के तहत ये टेंडर स्टीमेट बनाये गए हैं। देखना होगा कि निगम आयुक्त राहुल देव इन चारों टेंडर को पास करते हैं या फेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button