राजस्थान

बंद कमरे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सुझाव, हर माह अपने क्षेत्र में 15 किमी पैदल चलेंगे मंत्री ….

जयपुर। भारत जोड़ो यात्रा के लिए राजस्थान पहुंचे राहुल गांधी की बात पर यदि प्रदेश कांग्रेस ने अमल किया तो जल्द राजस्थान के मंत्री अपने इलाके में महीने में एक दिन 15 किमी पैदल यात्रा करेंगे। यह जनसंपर्क के उद्देश्य से किया जाएगा। दौसा के सिकंदरा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे की बातचीत में गांधी ने यह सुझाव दिया।

संभावना यह भी है कि मालाखेड़ा में सोमवार में होने वाली सभा में भी इस बात की घोषणा की जाए। रविवार दोपहर हुई इस बैठक में करीब 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें दोपहर 12 से 2 बजे तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रतिनिधियों से बात की।

इसके बाद राहुल सहित राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा व मंत्री महेश जोशी आदि शामिल हुए। राहुल के साथ केवल 4 लोगों की सीधी बातचीत हुई। बैठक में राहुल बोले- इस समय जो डर पैदा हो गया है, उसे समाप्त करने की जरूरत है। डर आम आदमी में नफरत का माहौल बना रहा है।

इसलिए राजस्थान सरकार को सुझाव दूंगा कि हर महीने प्रत्येक मंत्री अपने क्षेत्र में कम से कम एक दिन 15 किमी की पैदल यात्रा कर लोगों से संपर्क करे। ऐसा होने से डर का माहौल अपने आप खत्म होने लगेगा। समग्र सेवा संघ राजस्थान के सवाई संह ने कहा- केवल बेरोजगारी औरमहंगाई पर बात करने से काम नहीं चलेगा।

आवश्यकता इस बात की है कि अर्थव्यवस्था, जातिगत आधार की राजनीति आदि को भी सही करना होगा। गांधी के नाम पर भाषण तो दिया जाता है, पर उनके रास्ते पर चलने की भी आवश्यकता है। विजन साफ होगा तो देश बदलेगा।

राहुल गांधी से मिलकर इंडियन सोशल फोरम के महासचिव वीरेंद्र विद्रोही ने कहा- सरकारों ने अरावली की पहाड़ियों को बेच दिया है। पिछले लगभग दो दशक में 22 लाख हेक्टेयर जमीन खेती से बाहर हो चुकी है। सरकार को विकास के बजट को बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि 1990 के बाद अगर वहां पर 20% जमीन दूसरे कामों में चली गई है, तो वहां की योजना कुछ अलग तरह की तैयार करें। उन्होंने सरकार के मंत्रियों तक को घेरते हुए कहा कि पहाड़ को खोदने में जन प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

Back to top button