राजस्थान

10 सेकेंड में दुल्हन की मां के बैग से चोरी, दूल्हे का चल रहा था स्वागत, भीड़ के बीच पर्स खोलकर रुपए ले गई महिला …

जयपुर । शादी समारोह के सीजन में एमपी से बड़ी संख्या में जयपुर और अन्य जिलों में एक गैंग एक्टिव होती है। इस गैंग में अधिकांश बच्चे होते हैं। बदमाश बच्चों को अच्छे कपड़े पहना कर शादियों मे घुसा देते हैं। जल्दी से इन पर कोई शक नहीं करता। ये लोग मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। इन्हें इस चोरी के लिए खास ट्रेनिंग भी दी जाती है। पूर्व में पकड़े गए इसी तरह से नाबालिग बच्चों से जब पुलिस ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह कुछ लोग उन्हें चोरियों को लिए लाते हैं। यहां पर चोरी करने के बाद उन्हें कुछ पैसा देकर दोबारा ट्रेन या बस से उनके गांव भेज देते हैं।

जयपुर में एक बार फिर से एक शादी में चोर गैंग ने हाथ साफ किया है। मां और बेटे की टीम ने 10 सेकेंड में दो लाख रुपए साफ कर दिए। वो भी उस वक्त जब दुल्हन की मां दूल्हे का स्वागत कर रही थी। आसपास लोगों की भीड़ थी। इसी दौरान एक तरफ दूल्हे का टीका किया जा रहा था। वहीं, दूसरी तरफ शातिर महिला चोर ने दुल्हन की मां के बैग की चैन खोलकर 2 लाख रुपए निकाल लिए।

कुछ देर बाद जब महिला ने बैग संभाला तो रुपए गायब मिले। उन्होंने वीडियो ग्राफिर से नेक के दौरान का वीडियो दिखाने के लिए कहा। इस में एक महिला साफ दिखाई दे रही है। दो दुल्हन की मां के बैग से पैसा लेकर फरार हो गई।

इस पर पीड़ित परिवार ने मुरलीपुरा थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने बताया कि 7 दिसम्बर को मुरलीपुरा इलाके में स्थित एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था। हरमाड़ा निवासी रामेश्वर शर्मा की बेटी की शादी मुरलीपुरा में स्थित तंवर मैरिज गार्डन में थी। रात करीब साढ़े दस बजे बारात पहुंची। उसके बाद मैरिज गार्डन के गेट पर दुल्हन की मां मनोरमा देवी दूल्हे का नेगचार कर रही थी। सास और दामाद की नोकझोंक के बीच बड़ी संख्या में लोग तोरण द्वार पर मौजूद थे। इस दौरान दुल्हन की मां मनोरमा देवी के ठीक पास पीले रंग के कपड़ों में मौजूद एक महिला ने भीड़ का फायदा उठाया और दुल्हन की मां के पर्स से दो लाख रुपए निकाल लिए।

चोर महिला ने बैग की चेन खोली। उसके बाद कैश निकालकर चैन वापस बंद कर दी। फिर एक बच्चे के साथ वहां से निकल गई। घटना का पता चलने पर गार्ड और परिवार के कुछ लोगों ने ऑटो से महिला को ढूंढने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बनी। कई घंटे की तलाश के बाद भी मां और बेटा नहीं मिला। लोगों ने बताया कि महिला के साथ पांच से सात साल का एक बच्चा था।

Back to top button